
Fill exam form APSU student, admission process start for new session
रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने स्वाध्यायी छात्रों के लिए ऑनलाइन नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। छात्र 30 मई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद 350 विलंब शुल्क के साथ छात्रों को आवेदन करने के लिए २ जून तक का मौका दिया जाएगा। १५०० रुपए विलंब शुल्क के साथ छात्र परीक्षा शुरू होने के तीन दिवस पहले तक आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
कुलपति ने बैठक बुलाकर की समीक्षा
विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कुलपति बुधवार को प्रो. केएन सिंह यादव ने निर्देश दिया कि छात्रों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी नियुक्त अधिकारी व प्रोफेसर पूरे समय सक्रिय रहें। प्रवेश प्रक्रिया की हर पल की मॉनिटरिंग की जाए। विश्वविद्यालय में प्रवेश संबंधित मुद्दे पर अधिकारियों व प्रोफेसरों की बैठक में कुलपति ने कहा, प्रवेश प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के शुरू रही तो पूरी उम्मीद है कि इस बार प्रत्येक पाठ्यक्रम में छात्रों की संख्या बढ़ेगी।
तकनीकी समस्या खत्म, हो रहा आवेदन
कुलपति बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के स्ववित्तीय व नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश की समीक्षा भी की गई। कहा कि, प्रवेश संबंधित पूरी जानकारी छात्रों तक पहुंचायी जाए। बैठक के दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता ने बताया कि प्रवेश संबंधित सूचना कई चरणों में जारी की जा रही है ताकि कोई छात्र अनजान नहीं रह जाए। उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से एमपी ऑनलाइन पर आवेदन नहीं हो पा रहे थे लेकिन अब समस्या का समाधान कर लिया गया है।
नए पाठ्यक्रमों में भी शुरू हो गया प्रवेश
विश्वविद्यालय में इस बार बीए व बीएससी ऑनर्स के साथ अन्य दूसरे नए पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू किया गया है। रसायन व बायोकेमेस्ट्री के अलावा अंग्रेजी, मनोविज्ञान, बीएसडबल्यू, टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट सहित अन्य कई पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
----------
शुरू हुई परीक्षा परिणाम की घोषणा
विश्वविद्यालय प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा शुरू कर दी है। मंगलवार को विश्वविद्यालय की ओर से बीकॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित किया गया। एपीएस विवि इस सत्र में सबसे पहले परीक्षा परिणाम दिया है। अधिकारियों के मुताबिक कॉलेजों सेे प्रायोगिक परीक्षा अंक जल्द प्राप्त हो गए तो बाकी के परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे।
Published on:
23 May 2018 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
