19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा-भोपाल के बीच चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों में ट्रेनों में भारी भीड़, भोपाल से सतना-रीवा के लिए स्पेशल गाड़ियां    

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

deepak deewan

Oct 20, 2022

trains_rewa.jpg

भोपाल से सतना-रीवा के लिए स्पेशल गाड़ियां

रीवा. दिवाली के चलते हर दिशाओं की ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है। हालात यह हैं कि कुछ दिन पहले घोषित स्पेशल ट्रेनें भी पैक हो चुकी हैं। भोपाल से सतना-रीवा के लिए दो रेगुलर व चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन होने के बावजूद टिकटों को लेकर मारामारी मची हुई है। बताया गया कि भोपाल से रीवा एवं इस रूट के स्टेशन तक जाने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिहाज से दिवाली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

यह ट्रेनें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच चलेंगी। चार ट्रेन में से पहली ट्रेन 21 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन से सतना, मैहर, कटनी, दमेाह, सागर, बीना और विदिशा की यात्रा की जा सकेगी। इसके अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल भी सतना से होकर दो-दो ट्रिप चलेगी।

ये ट्रेन चलेंगी
02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट 21 अक्टूबर (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से
02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट 22 अक्टूबर (शनिवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से
02177 रानी कमलापति-रीवा 30 अक्टूबर (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे से
02190 रीवा-रानी कमलापति 30 अक्टूबर (रविवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से

इंटरसिटी और कमलापति-रीवा ट्रेन में बढ़ेंगे कोच
रेल प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ त्योहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। सतना से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों में स्लीपर व एसी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन 01663 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल में 21 व 31 अक्टूबर को 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और एक शयनयान का कोच लगेगा। ट्रेन 02189 रानी कमलापति-रीवा स्पेशल में 21 अक्टूबर को 1 थर्ड एसी का कोच लगाया जाएगा। वहीं रीवा-जबलपुर इण्टरसिटी में 20 से 27 अक्टूबर तक 8 दिन सेकंड चेयरकार श्रेणी का कोच लगाया जाएगा।