20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एपीएस में नवप्रवेशियों के लिए शुरू होगी नई पहल, जानिए क्या है तैयारी

विश्वविद्यालय में आयोजित होगी सामान्य सभा

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

May 28, 2018

General meeting will be held for new acedemic session for APSU student

General meeting will be held for new acedemic session for APSU student

रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में नवप्रवेशी छात्रों के लिए एक नई योजना बनाई जा रही है। बात जनरल एसेंबली (सामान्य सभा) की कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए शैक्षणिक सत्र में नवप्रवेशी छात्रों के लिए सामान्य सभा के आयोजन का निर्णय लिया है।

अब तक एमफिल के लिए होता रहा है सभा
विश्वविद्यालय में अभी तक केवल एमफिल के छात्रों के लिए सामान्य सभा का आयोजन होता रहा है। लेकिन अब नई पहल के तहत सभी छात्रों के लिए सामान्य सभा का आयोजन होगा। सभा में छात्रों को न केवल विश्वविद्यालय की परंपरा, नियम, अध्यादेश व अधिनियम से अवगत कराया जाएगा। बल्कि उनके प्रश्नों का भी उत्तर दिया जाएगा। सभा में विश्वविद्यालय से जुड़ी हर जानकारी छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने की बात की जाएगी।

राज्यपाल की ओर से भी है निर्देश
विश्वविद्यालय में सभी पाठ्यक्रमों के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए सामान्य सभा के आयोजन का निर्देश राज्यपाल की ओर से भी बतौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के तौर पर जारी किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश के मद्देनजर योजना बनाने के साथ ही तैयारी शुरू कर दी है। सभा जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोजित की जाएगी।

वर्तमान में जारी है प्रवेश प्रक्रिया
विश्वविद्यालय में वर्तमान में स्नातक स्तरीय विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। शुरू प्रक्रिया के तहत छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। विश्वविद्यालय में संचालित नियमित पाठ्यक्रमों के साथ स्ववित्तीय में भी प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। योजना के मुताबिक जून में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद जुलाई में सामान्य सभा का आयोजन होगा।

कॉलेजों के लिए अभी इंतजार

विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में अभी प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अभी उच्च शिक्षा विभाग स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के बावत तैयारी की जा रही है। कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस बार वहां भी छात्रों के लिए सामान्य सभा की बैठक होगी।