5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए, एपीएस विवि में बेटियों ने क्या गुल खिलाया

70 फीसदी से अधिक स्वर्ण पदकों बेटियों को मिलेंगे, पदकों की सूची में 11 छात्र व 29 छात्राएं शामिल

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

Dec 18, 2017

APS University

APS University rewa

रीवा. बेटियां अब बेटों के बराबर नहीं बल्कि आगे हैं। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विभिन्न स्वर्ण पदकों से सम्मानित होने के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की जारी सूची ऐसा ही बयां कर रही है। सूची में शामिल छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में कई गुना है।

सूची में शामिल है कुल 40 नाम
23 दिसम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक, कुलपति स्वर्ण पदक व नामिनी स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सूची सार्वजनिक कर दी है। स्वर्ण पदकों से सम्मानित होने वालों में 70 फीसदी से अधिक छात्राएं हैं। सूची में कुल 40 के नाम हैं। जिनमें 11 छात्र व 29 छात्राएं हैं। 29 छात्राओं को कुल 37 पदक मिलेंगे। गौरतलब है कि पदकों से सम्मानित होने वाली छात्र-छात्राएं अलग-अलग पाठ्यक्रमों के टॉपर हैं।

दो छात्राओं को तीन-तीन स्वर्ण पदक
कुछ छात्र-छात्राएं ऐसे भी हैं, जिन्हें एक से अधिक स्वर्ण पदक मिलेगा। दो छात्राओं ने तीन-तीन पदक मिलेगा। एमए हिन्दी की टॉपर रमा तिवारी व एमए भूगोल की टॉपर श्वेता गुप्ता को स्वर्ण पदक के अलावा दो नामिनी स्वर्ण पदक प्राप्त होगा। इसी तरह समाज विज्ञान संकाय की एमए प्राचीन इतिहास की टॉपर निशा साकेत को स्वर्ण पदक व कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। विज्ञान संकाय में स्वर्ण पदक व कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित होने वालों में एमएससी भौतिकी की कंचन द्विवेदी, एमएससी रसायन की ज्ञानवती शर्मा व एमएससी गणित की अंशुल शुक्ला शामिल हैं। प्रबंध संकाय के अन्नू सिंह को कुलपति स्वर्ण पदक व स्वर्ण पदक मिलेगा। एमए दर्शनशास्त्र के टॉपर सुंदरलाल तिवारी को भी कुलपति स्वर्ण पदक के साथ एक नामिनी स्वर्ण पदक प्राप्त होगा। नामिनी पदक प्राप्त करने वालों में विधि की मेधावी छात्रा रितिका मिश्रा हैं।

पदक व संकायवार मेधावी छात्र-छात्राएं
स्वर्ण पदक
उपासना हिरानी एमए अंग्रेजी
धर्मेंद्र माझी, एमए संस्कृत
अंजली तिवारी, एमए संगीत
अंजली कुमारी दिनकर, एमए इतिहास
संध्या यादव, एमए अर्थशास्त्र
एहतेशाम कुरैशी, एमए राजनीति
अनुराधा त्रिपाठी, एमए समाजशास्त्र
सीता कुमारी, एमएसडब्ल्यू
पूजा यादव, एमएससी सांख्यिकी
अफरीन अंसारी, एमएससी कंप्यूटर साइंस
आदित्य सिंह बघेल, एमएससी भूगर्भशास्त्र
रूचि तिवारी, एमएससी जुलॉजी
रिचा सोनी, एमएससी बॉटनी
नंदनी अवधिया, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी
आलोक ओझा, एमकॉम
मोनू चमार, एमएचएससी

कुलपति स्वर्ण पदक
अंकिता द्विवेदी, एमए हिन्दी
दीपिका दुबे, एमए अंग्रेजी
शुभांशु मिश्रा, एमए व्यावसायिक अर्थशास्त्र
पूनम मिश्रा, एमएसडब्ल्यू
शिखा जी पाई, एमए मनोविज्ञान
तेजस्विनी तिवारी, एमएससी कंप्यूटर साइंस
शिखा शुक्ला, एमएससी बायो केमेस्ट्री
प्रगति गोयल, एमएससी आईटी
सारिका गुप्ता, एमसीए
सुषमा सिंह बघेल, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी
मनीषा देवी मिश्रा, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी
पूजा जायसवाल, एमएससी पर्यावरण
राहुल नामदेव, एमबीए टूरिज्म
अनामिका सिंह, एमबीए आईआर एंड पीएम
अंजुला सिंह, एमबीए एचआरडी
शिवांशु तिवारी, एमकॉम