22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूसरे शहर, रीवा के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में अब होगा प्रवेश

तकनीकी शिक्षा विभाग ने नई ब्रांच शुरू करने की दी अनुमति...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

May 02, 2018

Gov Engineering College of Rewa will be Admission in Computer Science

Gov Engineering College of Rewa will be Admission in Computer Science

रीवा। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का आखिर वह सपना पूरा हो गया, जिसका लंबे समय से इंतजार रहा था। बात कंप्यूटर साइंस ब्रांच की कर रहे हैं। कॉलेज में अब छात्र कंप्यूटर साइंस ब्रांच में भी पढ़ाई कर सकेंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग ने कॉलेज को नया ब्रांच शुरू करने की अनुमति दे दी है।

शासन को कई बार भेजा गया प्रस्ताव
इंजीनियरिंग कॉलेज पिछले कई वर्षों से नए ब्रांच की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहा था। कॉलेज की ओर से कई बार विभाग को प्रस्ताव भी भेजा गया। लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात जैसा रहा। लेकिन अबकी बार विभाग ने छात्रहित में कॉलेज की ओर से की गई गुजारिश पर गौर फरमाया है।

छात्रों को जाना पड़ता था दूसरे शहर
विभाग की ओर से नए सत्र में प्रवेश देने को हरीझंडी दे दी गई है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीके अग्रवाल के मुताबिक कंप्यूटर साइंस ब्रांच नहीं होने के चलते हर वर्ष बहुत सारे छात्रों को मजबूरन दूसरे शहर जाना पड़ता रहा है। लेकिन अब 60 छात्र अन्य ब्रांचों की तरह कंप्यूटर साइंस ब्रांच में भी यहीं पर पढ़ाई कर सकेंगे।

कॉलेज में 60 सीटों पर प्रवेश

शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन नए शैक्षणिक सत्र में अन्य ब्रांच की तरह कंप्यूटर साइंस में भी 60 सीटों पर प्रवेश ले सकेगा। गौरतलब है कि कॉलेज में अभी तक चार ब्रांचों पर 260 सीटों पर प्रवेश होता रहा है। अब कंप्यूटर साइंस ब्रांच को लेकर 300 सीटों पर प्रवेश होगा।

अब फैकल्टी के लिए शुरू होगी कवायद
कंप्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद अब कॉलेज में ब्रांच से संबंधित फैकल्टी मेंबर्स के नियुक्ति की कवायद शुरू की जाएगी। क्योंकि नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के साथ ही कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। तैयारी के लिए कॉलेज के पास अब केवल मई और जून दो महीने का वक्त शेष है।

कॉलेज में ब्रांच व निर्धारित सीट
ब्रांच सीट
सिविल 60
मैकेनिकल 60
इलेक्ट्रिकल 60
इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन 60
कंप्यूटर साइंस 60