
Gov will launch four FM channels in Rewa, Vividh Bharti will broadcast
रीवा। रेडियो के दीवानों के लिए बड़ी खुश खबरी है। एफएम चैनलों की सुविधा से अब तक वंचित रहे शौकिनों को अब एक दो नहीं बल्कि पूरे चार एफएम चैनलों की सुविधा मिल सकेगी। दरअसल जिले में अब आकाशवाणी की ओर से इसी महीने शुरू होने जा रहे एफएम चैनल के अलावा तीन निजी चैनलों से भी प्रसारण सुनने को मिलेंगे।
इसी महीने से हो जाएगी शुरुआत
निजी चैनल के लिए निलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इधर पिछले तीन वर्षों की कवायद के बाद आकाशवाणी केंद्र भी इसी महीने एफएम चैनल की सेवा देने को तैयार हो गया है। जल्द ही श्रोताओं को एफएम पर विविध भारती के तराने सुनने को मिलने लगेंगे। विविध भारती की गुणवत्तापूर्ण प्रसारण सुनने को बेताब श्रोताओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने आकाशवाणी केंद्र के अलावा तीन निजी एफएम चैनल शुरू करने की योजना बनाई है।
प्रदेश के 19 शहरों में रीवा शामिल
तीसरे चरण की निलामी प्रक्रिया में प्रदेश के 19 शहरों को चुना गया है। जिसमें रीवा भी शामिल है। इधर आकाशवाणी केंद्र के अधिकारियों की माने तो उनकी ओर से भी एफएम पर प्रसारण से संबंधित लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है। इंतजार है तो शासन स्तर के अधिकारियों से हरीझंडी मिलने की। सूत्रों के मुताबिक 14 अप्रैल को या फिर इसके आसपास की किसी तारीख से प्रसारण शुरू किया जा सकता है।
पूरा हो गया ट्रांसमीटर का कार्य
एफएम पर विविध भारती सेवा के प्रसारण से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य ट्रांसमीटर फीटिंग का है। जिसे पूरा करते हुए टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। बाकी के अन्य इससे जुड़े संरचनात्मक कार्य पूरा कर लिए गए हैं। टेस्टिंग में भी सेटिंग को फिट बता दिया गया है। आकाशवाणी केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक एफएम चैनल पर विविध भारती सेवा का प्रसारण सीधे मुंबई से होगा। बाकी निजी तीन एफएम चैनलों से प्रसारण की व्यवस्था अलग से होगी।
अलग-अलग रेंज के तीन चैनल
जिले में एफएम की सुविधा देने के लिए तीन अलग-अलग चैनल शुरू होंगे। पांच किलोवॉट पहले स्टेशन को 120 किलोमीटर रेंज तक सुन सकेंगे। इसी क्षमता के दूसरे स्टेशन से 60 किलोमीटर रेंज तक कार्यक्रमों का प्रसारण सुना जा सकेगा। जबकि तीन किलोवाट क्षमता के तीसरे स्टेशन से 45 किलोमीटर रेंज तक कार्यक्रमों का प्रसारण सुनना संभव होगा। आकाशवाणी केंद्र के पांच किलोवाट क्षमता वाले स्टेशन से 50 किलोमीटर की रेंज तक कार्यक्रमों को सुना जा सकेगा।
Published on:
08 Apr 2018 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
