25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार किसानों को देगी प्रोत्साहन राशि, 10 जून को बंटेगा लाभ, इस योजना का आप भी उठाएं फायदा

जिले के उमरी खरीदी केन्द्र पर पहुंचे विधायक और कलेक्टर, किसानों ने बतायी समस्या

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

Apr 27, 2018

Government will give incentives to farmers

Government will give incentives to farmers

रीवा. सिरमौर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कलेक्टर प्रीति मैथिल और विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह ने खरीदी केन्द्र उमरी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को खरीदी केन्द्र में पेयजल तथा छाया की तत्काल व्यवस्था के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर उपज बेचने वाले किसानों को 10 जून को प्रोत्साहन राशि बांटी जाएगी।
चना, मसूर, तथा सरसों बेचने जाना पड़ता है मण्डी
खरीदी केन्द्र में गेंहू बेचने आए किसान उमेश सिंह परिहार ने कहा कि उमरी खरीदी केन्द्र में गेंहू लिया जा रहा है। चना, मसूर, तथा सरसों बेचने के लिए किसानों को मण्डी जाना पड़ता है। सभी अनाजों की एक ही स्थान पर खरीदी न होने से किसानों को परेशानी हो रही है। कलेक्टर ने किसान को समझाइश देते हुए कहा कि गेंहू की खरीद समिति स्तर पर की जा रही है। लेकिन चना, मसूर तथा सरसों की खरीद केवल चार कृषि उपज मण्डियों में की जा रही है। आगामी वर्ष इस व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
परिवहन में कोताही पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने कहा कि किसानों को नियमित रूप से एसएमएस भेजें। खरीदी केन्द्र में गेंहू का व्यवस्थित उपार्जन कराएं। किसानों को उनके बैंक खाते में उपार्जित गेंहू का तत्काल भुगतान करें। खरीदे गए गेंहू का समय पर उठाव, परिवहन तथा सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था कराएं। परिवहन में लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही करें।
कृषक समृद्ध योजना का मिलेगा लाभ
कलेक्टर ने कहा कि किसान खरीदी केन्द्रों के अलावा भी यदि मंडी में व्यापारियों को सीधे गेंहू, चना, मसूर तथा सरसों की बिक्री करते हैं तो उन्हें कृषक समृद्धि योजना से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए मंडी की ऑनलाइन खरीद पर्ची प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
इ-गिर्दावरी अनुसार सीमा होगी निर्धारित
कलेक्टर ने इस संबंध में बताया कि किसानों द्वारा बताये गये खसरा नम्बर की इ-गिरदावरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ही गेंहू खरीद की सीमा निर्धारित की गई है। तय सीमा से अधिक गेंहू ऑनलाइन खरीद में स्वीकार नहीं होगा।
10 जून को किसानों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में सहकारी समितियों द्वारा समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी की जा रही है। किसानों से 1735 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेंहू की खरीद की जा रही है। इन किसानों को कृषक समृद्धि योजना से 10 जून को 265 रुपए प्रति क्विंटल की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।