1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में नो-इंट्री तोड़कर दौड़ते हैं भारी वाहन

रात 11 बजे तक रहती है नो-इंट्री, दस बजे से ही शुरू हो जाती है धमाचौकड़ी

2 min read
Google source verification
Heavy vehicles run by breaking no-entry in the city

Heavy vehicles run by breaking no-entry in the city

रीवा. शहर में नो-इंट्री का उल्लंघन वाहन चालकों द्वारा किया जा रहा है। सबसे बड़ी समस्या माल अनलोड करने वाले वाहन बने हुए है जो पुलिस की नजरों से बचकर दिन में भी मोहल्लों में तफरी करते है। ऐसे वाहन किसी भी दिन हादसे की बड़ी वजह से बन सकते है। शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए पुलिस ने नो-इंट्री लगाई है।

सुबह 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहता है। इसके बाद भी शहर के भीतर नो-इंट्री में वाहन प्रवेश कर जाते है। रात 10 बजे तक चौराहों में ड्यूटी करने वाले यातायात पुलिसकर्मी वापस चले जाते है और रात में चेकिंग के लिए अलग-अलग स्थानों में चेकिंग का प्वाइंट लगता है।

शहर में रेत, ईंट अनलोड करने वाले वाहन सबसे बड़ी समस्या बने हुए है। शहर में घुसने के लिए भारी वाहन बाईपास का ज्यादा इस्तमाल करते है। बाईपास से वे शहर के आधे हिस्से में आसानी से पहुंच जाते है। इसके अलावा रिंग रोड से भी काफी वाहन शहर में प्रवेश कर जाते है। दिन के समय शहर के भीतर यातायात का दबाव काफी ज्यादा रहता है जिससे वाहन चालकों की मनमानी हादसे की वजह से बन सकती है।

रात में यातायात पुलिस की लगती है चेकिंग
शहर के भीतर नो-इंट्री में घुसने वाले वाहनों की धरपकड़ के लिए यातायात पुलिस रात में चेकिंग प्वाइंट लगाती है। यह प्वाइंट अलग-अलग स्थानों में लगता है जिससे दूसरे रुट में वाहन आराम से निकल जाते है। नो-इंट्री में घुसने वाले वाहनों को पांच हजार रुपए का जुर्माना होता है। इसके बाद भी वाहन चालकों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

टोल बचाने के लिए शहर में घुसते है वाहन
रात के समय ज्यादातर भारी वाहन टोल टैक्स बचाने के चक्कर में शहर के भीतर प्रवेश करते है। जिले से होकर बाहर जाने वाले वाहनों के लिए 24 घंटे शहर में नो-इंट्री है। बाहर जाने वाले वाहन बाईपास होकर शहर से बाहर निकलेंगे लेकिन बाईपास में स्थित टोल प्लाजा से बचने के लिए वे रात के समय शहर का इस्तेमाल करते है।

थानों की पुलिस नहीं दिखाती रुचि
रात के समय नो-इंट्री में घुसने वाले वाहनों पर कार्रवाई में शहर के अन्य थानों की पुलिस दिलचस्पी नहीं दिखाती है। नो-इंट्री में बेखौफ वाहन प्रवेश करते है और थानों की पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। हालांकि अधिकारियों द्वारा कई बार कार्रवाई के निर्देश दिये गये लेकिन पुलिस दिलचस्पी नहीं दिखाती है।

---------------------------

नो-इंट्री में प्रवेश करने वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी चोरीछिपे कुछ वाहन प्रवेश कर रहे होंगे। ऐसे वाहनों पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जायेगी। शहर में प्रवेश करने वाले बाहरी वाहनों पर काफी हद तक अंकुश लगा है।
मनोज वर्मा, डीएसपी यातायात