
hostel : hostel inaugurated in Rewa Government Girls Colleg
रीवा. शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में 3.80 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए 150 शीटर छात्रावास भवन का विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने लोकार्पण किया। इकहा कि रीवा को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत शिखर तक ले जाने के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जायेगा ताकि रीवा शिक्षा का हब बन सके। उन्होंने कहा कि रीवा में अधोसंरचना विकास के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था देकर इसे एजुकेशनल हब के तौर पर विकसित किया जाएगा ताकि रीवा की शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बन सके।
विधायक ने कहा समानांतर विकास हो
विधायक ने कहा कन्या महाविद्यालय में छात्रावास सुविधा के लिए बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्ण जयंती समारोह में छात्राओं को विकास की जो सौगातें दी थी अब सभी पूरी हो गई है जरूरत इस बात की है कि इसका उपयोग हो तथा यह महाविद्यालय आदर्श संस्थान बने। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या अधिक है अत: इसका समानान्तर विकास हो। विधायक ने समाज से नशे की प्रवृत्ति को दूर करने में सभी से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को इस दुव्र्यशन से दूर रखने के लिए कार्य करना होगा।
गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम बनाएं
कार्यक्रम में कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने कहा कि छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा महाविद्यालय के लिए सौगात है। कोरोना संक्रमणकाल में शिक्षक विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा दें तथा रूचिकर व गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम बनाएंं। उन्होंने कहा कि इस संक्रमणकाल में जो छात्र विदेश अध्ययन के लिए जाते थे अब उनका लाभ हमारे देश के संस्थानों को मिलेगा। अपने उद्बोधन में कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि अधोसंरचना विकास के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान देना आवश्यक है। शिक्षक एक-एक छात्रा से संपर्क कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य करें तभी यह संस्थान उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान बनेगा।
अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ने बताई उपलब्धियां
कार्यक्रम को अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य नीता सिंह ने महाविद्यालय के विकास के लिए शुक्ल को साधुवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही यह महाविद्यालय ऊंचाइयों को पा सका है। उन्होंने महाविद्यालय में खेल मैदान के विषय में अतिथियों का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीआईयू लोक निर्माण विभाग एन.के. जैन ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण सहित विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, पीआईयू के संजीव कालरा व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Published on:
13 Sept 2020 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
