20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: ‘वोट डालब सोटम सोट के, कीमत जाना एक वोट के’

कलाकार तिवारी ने वोट डालब सोटम सोट के, कीमत जाना एक वोट के गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया...

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Sanjana Kumar

Oct 29, 2023

sirmor_rewa_news_voting_awareness.jpg

नगर परिषद सिरमौर में बघेली कलाकार अविनाश तिवारी एवं नायिका मुस्कान तिवारी की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कलाकार तिवारी ने वोट डालब सोटम सोट के, कीमत जाना एक वोट के गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सीएमओ डॉ. एसबी सिद्धीकी के मार्गदर्शन में जागरूकता रैली जय स्तंभ चौक से डभौरा रोड होते हुए क्योंटी तिराहा से दीनदयाल पार्क में पहुंचकर समाप्त हुई।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्ती लेकर डीजे की धुन पर मतदाता गीत गाते हुए निकले। वहीं कलाकार तिवारी सहित अन्य कलाकारों ने मतदाता जागरूकता को लेकर मंचीय प्रस्तुति भी दी। उपस्थित लोगों से बिना भय और लोभ के निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी अश्वनी तिवारी, सेवानिवृत्ति प्राचार्य आरडी तिवारी, कृष्णा मिश्रा, सुभाष मिश्रा, संतोष सिंह, राजेश्वर ओझा, रामनरेश नापित, मनोज सोनी, दिनेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

सीएमओ ने दिलाई मतदान की शपथ

कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉ. एसबी सिद्धीकी ने उपस्थित जन समुदाय को आगामी 17 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर निर्भीक व निष्पक्ष होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। कहा कि मतदताओं की जागरुकता से ही लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: इस विधान सभा सीट पर कभी कांग्रेस कभी बीजेपी का कब्जा, जनता ने 5-5 बार दिया मौका