
'Hum Chu Lege Asman' CM's communicate to students in career counseling
रीवा। कॅरियर काउंसिलिंग ‘हम छू लेंगे आसमान’ योजना के दूसरे चरण की शुरुआत पर आठ मई को फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छात्रों से बात करेंगे। पिछली बार की तरह इस बार छात्र मुख्यमंत्री से कोई पेंचिदा सवाल न पूछ बैठें, इसके लिए अधिकारी अभी से कसरत मेंं जुट गए हैं।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिया गया निर्देश
मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान छात्र केवल वही प्रश्न पूछ सकेंगे, जिन प्रश्नों के लिए शासन स्तर के अधिकारी अनुमति देंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में फरमान जारी किया है। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्थानीय शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। छात्र मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या फिर टेलीफोन व मोबाइल के जरिए बात करेंगे।
अनुमति के बाद पूछ सकेंगे प्रश्न
शासन स्तर के अधिकारियों की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, इस बार हर जिले से कम से कम एक छात्र की ओर से प्रश्न पूछा जाना अनिवार्य किया गया है। मुख्यमंत्री से कौन छात्र क्या प्रश्न पूछेगा, यह पहले से ही तय किया जाएगा। इतना ही नहीं पूछे जाने वाले प्रश्न की जानकारी शासन स्तर के अधिकारियों को पहले ही दी जाएगी, वहां हरी झंडी मिलने के बाद ही प्रश्न पूछा जाएगा। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ व आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इन अधिकारियों के निर्देश पर यहां स्थानीय अधिकारी सक्रिय हो गए हैं।
पिछली बार पूछे गए प्रश्न से हैं सतर्क
शासन स्तर के अधिकारियों की यह सतर्कता कॅरियर काउंसिलिंग के पहले चरण की शुरुआत में 21 मई को सीएम के संबोधन के बाद एक छात्र की ओर से पूछे गए प्रश्न के मद्देनजर है। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में राजधानी के बागसेवनिया सरकारी स्कूल के छात्र विक्की शर्मा ने पूछा था कि मामा जी मैं और मेरा दोस्त एक साथ पढ़े, दोस्त के 77 फीसदी अंक हैं और मेरे 80 फीसदी लेकिन अधिक अंक होने के बावजूद मैं लैपटॉप प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं हूं। छात्र के इस सवाल पर मुख्यमंत्री कुछ देर के लिए असहज हो गए थे।
Published on:
06 Jun 2018 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
