
फोटो सोर्स: पत्रिका
MP News: एमपी के रीवा शहर में कमिश्नर बीएस जामोद ने संभागीय टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन, एक पेड़ मां के नाम सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में लंबित पड़े पेंशन प्रकरणों पर सख्त रुख अपनाया।
कमिश्नर जामोद ने चेतावनी दी कि जिन विभागों के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण लंबित हैं, उनके संबंधित विभागीय आहरण संवितरण अधिकारियों का वेतन रोक दिया जाएगा। साथ ही, उन्हें दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि संभागीय अधिकारियों का वेतन तभी आहरित होगा, जब उनके विभाग के सभी पेंशन प्रकरण निराकृत हो जाएंगे। कमिश्नर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-ऑफिस में फाइलों के प्रचलन में वृद्धि पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह हर विभाग कम से कम 25 फाइलें ई-माध्यम से भेजी जाएं। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, उपायुक्त श्रेयस गोखले सहित सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि सप्ताह में एक दिन मंगलवार को सभी अधिकारी कार्यालय साइकिल से या पैदल आएं। प्रदूषण कम होगा और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि संभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ जिला अधिकारियों को भी निर्देशित करें तथा संबंधितों से इसका पालन सुनिश्चित कराएं।
Published on:
30 Jul 2025 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
