29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rewa : अवैध प्लाटिंग कराने पर नगर निगम ने की कार्रवाई

- चोरहटा में अवैध कालोनी विकसित कराई जा रही थी, नोटिस के बाद सही जवाब नहीं दे पाए कालोनाइजर

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Apr 03, 2022

rewa

illegal colony rewa mp, action nagar nigam



रीवा। शहर में अवैध कालोनियों के विकास की लगातार मिल रही शिकायतों पर नगर निगम ने एक और कार्रवाई की है। जिसके तहत शहर के चोरहटा में विकसित की जा रही अवैध कालोनी पर जेसीबी चलाई गई है। बताया गया है कि यहां पर विजय तिवारी एवं अतुल सिंह परिहार द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग को लेकर नगर निगम की ओर से नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। जिस पर कोई तथ्यात्मक रिपोर्ट संबंधित लोगों द्वारा प्रस्तुत नहीं की गई। इसकी नापजोख भी पटवारी चोरहटा की उपस्थिति में कराई गई थी। यह अवैध कालोनी सांई वैली एवं सांई कांस्ट्रक्शन की ओर से बिना नगर निगम की अनुमति से विकसित कराई जा रही थी। नगर निगम की ओर से दावा किया गया है करीब 52 लाख रुपए की अवैध कालोनी के अतिक्रमण को हटाया गया है। इस कार्रवाई में नगर निगम की ओर से राजेश मिश्रा सहायक यंत्री, रमेश सिंह उपयंत्री, हरेराम मिश्रा उपयंत्री, आनन्दपाल सिंह अतिक्रमण प्रभारी आदि की मौजूदगी में हुई। साथ ही चोरहटा थाने का पुलिस बल भी मौजूद रहा।


--------------


एक और कालोनाइजर पर कार्रवाई


रीवा। शहर के चोरहटा में अवैध कालोनाइजर पर एक और कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि चोरहटा में रोहिणी सिंह द्वारा मध्यप्रदेश नगरपालिका कालोनाइजर नियम 1998 के नियम 3 के तहत बिना कालोनाइजर लाइसेंस प्राप्त किये बिना कालोनी विकास का कार्य शुरू किया था। यह अवैध कालोनी 0.2640 हेक्टेयर की भूमि को भूखण्ड को खण्ड-खण्ड बनाकर नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 की उप धाराओं का उल्लंघन करने पर उक्त अवैध कालोनी को तहसीलदार हुजूर रीवा एवं पुलिस बल की उपस्थिति में हटाने की कार्रवाई की गई है।


--------------
सहायक आयुक्त की लापरवाही पर वेतनवृद्धि रोकी
रीवा। नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों, कर्मचारियों की मनमानी पर नकेल कसने की कार्रवाई के तहत अब सहायक आयुक्त पर कार्रवाई की है। सहायक आयुक्त निशांत श्रीवास्तव के पास प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, दीनदयाल रसोई योजना, जलकर वसूली संबंधी कार्य का दायित्व सौंपा गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के बार-बार निर्देश के बावजूद भी कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ, सफाई कार्य के प्रति लापरवाही बरतने और समुचित सफाई व्यवस्था की मानिटरिंग न करने पर एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है। साथ ही आयुक्त ने कहा है कि इस तरह की लापरवाही पर दूसरे अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। जोन क्रमांक दो में आने वाले मुख्य मार्गों में जगह-जगह ठेले लगे पाये जाने, मुख्य मार्गों की व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश बार-बार देने के बाद भी कोई सुधार परिलक्षित नहीं होने पर रावेन्द्र शुक्ला मानचित्रकार एवं अतिक्रमण प्रभारी का माह मार्च का एक दिन का वेतन राजसात करते हुए कार्यवाही की गई है।

---------------