27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING… रेलवे ने बढ़ाया किराया, देशभर में यात्रियों की कटेगी जेब

स्टेशनों में पार्किंग किराये में जीएसटी लागू, रोजाना यात्रियों को करोड़ों रुपए का लगेगा फटका

3 min read
Google source verification
rewa

rewa

रीवा. जीएसटी लागू होने के बाद से ही देशभर में बहस छिड़ी हुई है। विधानसभा के लोकसभा चुनाव में यह प्रमुख चुनावी मुद्दा है। व्यापारी लगातार जीएसटी में काफी जटिलता की बात कहते हुए व्यापार प्रभावित होने का हवाला दे रहे हैं। अब जीएसटी देशभर में यात्रियों की जेब पर भी भारी पड़ेगा। रेलवे ने देशभर के स्टेशनों में पार्किंग किराये में जीएसटी लागू कर दी है। इसके कारण रोजाना यात्रियों को करोड़ों रुपए का फटका लगेगा। जीएसटी लगाने के बाद अब रेलवे स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार पहले दोपहिया वाहन का पांच घंटे के लिए पांच रुपए पार्किंग व 1 रुपए जीएसटी मिलाकर 6 रुपए वसूल करेगा। वहीं चारपहिया वाहनों में 12 रुपए पार्किंग शुल्क लेगा। अभी दोपहिया वाहनों का 5 रुपए एवं चारपहिया वाहनों का 10 रुपए वसूल किया जा रहा है।

आठ हजार रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्था लागू
मालूम हो कि मध्य प्रदेश में ही भोपाल, इंदौर और रीवा सहित लगभग 214 से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं, जिन पर पार्किंग शुल्क की वसूली होती है। इसी तरह देशभर में 8 हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशन बताए जाते हैं, जहां लोग अपने वाहन पार्क करते हैं। अब सभी बढ़ी हुई दर अदा करनी पड़ेगी। रेलवे ने सभी स्टेशनों के ठेकेदारों को जीएसटी वसूलने के साथ ही नई पार्किंग पर्ची देने का निर्देश दिया है। नई पर्ची छपने के बाद से किसी भी दिन से ये नई दरें लागू हो जाएंगी।

विवाद की बनेगी स्थिति
अब रेलवे स्टेशन पर दो या चारपहिया वाहन लेकर जाने पर पार्किंग की बढ़ी हुई दर अदा करनी पड़ेगी। जीएसटी लागू होने के बाद रेलवे ने ठेकेदारों को जीएसटी वसूलने का निर्देश दिया है। नई दर लागू करने के दौरान यात्रियों से विवाद की स्थिति भी बनेगी। दरअसल, वर्तमान में एक व दो रुपए के सिक्के बाजार मेें लोग लेने से बच रहे हैं। ऐसे में खुल्ले को लेकर विवाद की स्थिति बनेगी।

मैहर मेला स्पेशल ट्रेन को पहले दिन मिले सिर्फ 27 यात्री
नवरात्रि में शुरू की गई मैहर मेला एक्सप्रेस पहले दिन रीवा से सिर्फ 27 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। रविवार को टे्रन अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से सुबह 8 बजे रवाना हुई। बताया जा रहा कि शंटिंग के कारण एसएलआर डिब्बा बदलने में देरी हुई, हालांकि पहले दिन यात्रियों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ी देख आने वाले दिनों में ज्यादा यात्री मिलने की उम्मीद रेलवे लगा रखा है। गौरतलब है कि मैहर मेला विशेष ट्रेन में रीवा बिलासपुर ट्रेन के कोच का उपयोग किया जा रहा है। इस ट्रेन में एक एसएलआर कोच होने के कारण रविवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गार्ड का डिब्बा पीछे लगाने के कारण ट्रेन एक घंटा देरी से रवाना हुई है। वहीं इसका खुलासा होने पर सीपीटीएम ने भी गहरी नाराजगी जताते हुए ट्रेन में एक अतिरिक्त एसएलआर कोच लगाने का आदेश दिया है।