
रीवा. रीवा में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक दिल को झकझोर के रख देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही दो मासूम सगी भतीजियों को अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोपी सगे चाचा ने पहले तो अपनी सात साल की मासूम भतीजी और फिर उसकी 15 महीने की दुधमुंही छोटी बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं जब बच्चियों की मां को उसकी करतूत के बारे में पता चला तो उसने बच्चियों की मां यानि अपनी भाभी के साथ बेरहमी से मारपीट भी की और उसे अधमरा कर दिया। घटना के बाद हिम्मत जुटाकर बच्चियों की मां शनिवार सुबह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सगे चाचा ने की हैवानियत
दिल को झकझोर देने वाली ये घटना रीवा जिले के लौर थाना इलाके की है। बताया जा रहा है कि हैवान ने 15 महीने की दुधमुंही बच्ची के साथ दो दिनों तक रेप किया जिसके कारण बच्ची की हालत गंभीर हो गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बच्चियों की मां की शिकायत पर आरोपी हैवान चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चियों की मां ने पुलिस को बताया कि उसके देवर प्रमोद ने 16 अक्टूबर को पहली बार 7 साल की बेटी के साथ रेप किया था। बेटी रोते हुए उसके पास आई और पूरी घटना बताई जिसके बाद वो देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने आ रही थी लेकिन परिवार वालों ने बदनामी का डर बताकर आगे ऐसी घटना न होने का कहकर उसे रोक दिया। लेकिन दो दिन पहले गुरुवार की सुबह देवर प्रमोद ने 15 महीने की मासूम भतीजी के साथ रेप किया और फिर शुक्रवार की रात को भी उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
विरोध किया तो भाभी को पीटा
आरोपी हैवान देवर की हरकत का जब बच्चियों की मां यानि कि आरोपी की भाभी ने विरोध किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो आरोपी ने उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट की और उसे अधमरा कर दिया। किसी तरह शनिवार की सुबह बच्चियों की मां ने हिम्मत जुटाई और आरोपी देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची। सगे चाचा के द्वारा मासूम भतीजियों से रेप किए जाने का पता चलते ही पुलिस भी हैरान रह गई और मासूम बच्ची को पहले तो अस्पताल में भर्ती कराया और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बच्चियों का पिता भोपाल में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। जिसे घटना की जानकारी दे दी गई है ।
Published on:
04 Dec 2022 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
