23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किडनेप कर मांगी एक लाख की फिरौती, फिर युवती को इस हाल में छोड़कर फरार हो गए युवक

पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में कराया भर्ती, युवती का अपहरण, बयान दर्ज होने के बाद सामने आएगा मामला

2 min read
Google source verification

रीवा

image

deepak deewan

Mar 25, 2023

rewa25m.png

पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल में कराया भर्ती

रीवा. एमपी के रीवा जिले में सरेआम एक युवती का अपहरण कर लिया गया। पुलिस और परिजनों को इस सनसनीखेज मामले की भनक तब लगी जब मोबाइल पर एक लाख रुपए फिरौती का मैसेज आया। पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कराई तो बदमाश युवक इस युवती को छोड़कर फरार हो गए। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में यह घटना घटी।

बैकुंठपुर में रहने वाली युवती रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। वह घर में नहीं दिखी और पिता का मोबाइल भी गायब था तो घरवाले उसकी तलाश करने लगे लेकिन पता नहीं चला। करीब 7 बजे पिता के मोबाइल से ही मैसेज आया जिसमें बदमाशों ने युवती को अपने कब्जे में होना बताया। साथ ही उसे छोड़ने के एवज में एक लाख की फिरौती मांगी।

यह मैसेज देखकर परिजन के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। मामला संज्ञान में आते ही एसपी नवनीत भसीन ने पुलिस को अलर्ट कर जिलेभर में नाकाबंदी कराई। थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने स्टाफ के साथ पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब घंटेभर बाद युवती हर्दी मोड़ के पास अचेत हालत में पड़ी मिली। उसे होश नहीं था। पुलिस ने तत्काल उसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।

अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिलेभर में नाकाबंदी के बाद भी
युवती के साथ क्या घटना हुई थी और किन आरोपियों ने उसका अपहरण किया था यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस उसकी हालत ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि बयान दर्ज किए जा सकें। युवती के बयान के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।

बैकुंठपुर थाना प्रभारी श्वेता मौर्य के मुताबिक एक युवती सुबह गायब हो गई थी। परिजन के मोबाइल में अपहरण व एक लाख फिरौती का मैसेज आया था। युवती को अचेत हालत में हर्दी मोड़ से बरामद किया गया है। पीड़िता के अभी बयान दर्ज नहीं हो पाए। उन्होंने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।