28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा रेलवे स्टेशन पर अब खड़ी होगी कोविड-19 आइसोलेशन स्पेशल ट्रेन, कोरोना संदिग्ध मरीज को किया जाएगा आइसोलेट

कोरोना मरीजों को किया जाएगा आइसोलेट

less than 1 minute read
Google source verification
Kovid-19 Isolation Special to now stand at Rewa Railway Station

Kovid-19 Isolation Special to now stand at Rewa Railway Station

रीवा . कोरोना मरीजों को आइसोलेट करने के लिए रेलवे ट्रेनों के डिब्बों को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया है। यह स्पेशल ट्रेन देश के 215 रेलवे स्टेशनों पर खड़ी की जाएंगी। इसमें प्रदेश के 14 रेलवे स्टेशन शामिल हंै, जिसमें रीवा भी है। बताया जा रहा कि जल्द ही आइसोलेशन स्पेशल ट्रेन रीवा पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड के निर्देश में रीवा से लगभग 14 कोच जबलपुर भेजे गए थे। पश्चिम मध्य रेलवे ने इन कोचों को कोविड-१९ केयर सेंटर के रूप में विकसित किया है। कोच में सुधार कर मीडिल बर्थ को निकला गया है। साथ ही प्लास्टिक के पर्दे के साथ कुछ बड़े बदलाव किए गए हंै। उद्देश्य है कि संक्रमण ज्यादा फैलाने पर मरीजों को आइसोलेट किया जा सके।

इधर, फीवर क्लीनिक खोलने के निर्देश
संभागायुक्त अशोक भार्गव ने रीवा एवं शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि अस्पतालों में फीवर क्लीनिक अलग से शुरू की जाए, ताकि खांसी, सर्दी, जुखाम, बुखार आदि के मरीजों का वहां पर विशेष रूप से इलाज किया जा सके। उन्होंने सभी कलेक्टरों से कहा है कि चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से इस क्लीनिक को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए योजना तैयार कराएं।