27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन : सब्जी की कीमतों में उछाल, दुकानें खुली, नहीं पहुंचे ग्राहक खाली रही सब्जी मंडी

स्थानीय स्तर में नहीं आ रही सब्जी जिससे बढ़े दाम

2 min read
Google source verification
Lock down: vegetable prices surge,

Lock down: vegetable prices surge,

रीवा। शहर में जनता कफ्र्यू के दूसरे दिन भी लॉक डाउन रहा है। सोमवार को भीड़ वाली सब्जी मंडी में दुकानें तो खुली रही। लेकिन ग्राहकों के नहीं आने से सन्नाटा पसरा रहा है। शाम को कु छ लोग सब्जियां खरीदने मंडी पहुंचे। मंडी में सब्जियों की कीमत पिछले दिनोंं की मुकाबलेें बढ़ी रही है। सब्जी व्यापारियों की माने तो आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमत अभी और बढ़ेगी।

सब्जी मंडी खुली रही
कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में अति आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए प्रशासन ने छूट दे रखी है। इससे सोमवार को सब्जी मंडी खुली रही है। बताया गया है कि स्थानीय सब्जियांं किसान लेकर नहीं पहुंचे, लेकिन बाहर से आने वाली आलू व टमाटर की खेप रीवा पहुंची। इनमें टमाटर की कीमत एक दिन में चार से पांच रुपए किलो महंगा हुआ है। वहीं फुटकर में यह अंतर 10 रुपए प्रति किलो तक है। इसके अतिरिक्त बाहर से आने वाली भिड़ी, बैगन, करैला, मुनगा सहित अन्य हरी सब्जियां भी मंहगी रही। आलृू की कीमतें भी अन्य दिनों की अपेक्षा मंहगी रही। अभी इनके दामों में और वृद्धि की संभावना है। बताया गया है कि लॉक डाउन होने की वजह से सब्जियां नहीं आ रही है।

व्यापारी भी चितिंत
शहर में लॉक डाउन होने से लोग घरों के बाहर नहीं निकल रहे है। परिणाम स्वरुप सब्जी मंडी में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा है। ऐसे में व्यापारियों के यहां बड़ी संख्या में रखे फल व सब्जियां खराब हो सकते है। इसे देखते हुए व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है और वह अब मॉल को आर्डर नहीं दे रहे है।

कीमतों को नियंत्रण करने नहीं है व्यवस्था
सब्जियों व दैनिक उपयोग में शामिल अति आवश्यक वस्तुओं की कीमत को लेकर प्रशासन ने कोई मॉनीटंरिग व्यवस्था नहीं बनाई है। ऐसे में सब्जियों की आवक कम होने से कीमतें अचानक बढ़ेगी। जिससे सबसे अधिक उपभोक्ता की परेशानी होगी।

बाक्स कीमत में नजर
सब्जियां पहले की कीमत अब कीमत
आलू १८ से २० २० से २५
टमाटर १० से १५ २० से २५
बैगन २० से २५ ३० से ३५
भिड़ी ५० रुपए ६०
करैला ५५ से ६० ७० से ७५
प्याज २० रुपए २५ रुपए