14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन: पोस्ट ऑफिस में खुले काउंटर, पर स्पीड पोस्ट और डाक सेवा बंद, नहीं मिल पा रहा अपनों का संदेश

परिवहन ठप होने से नहीं आ रही डाक

2 min read
Google source verification
More than 650 postal employees locked down in bhilwara

More than 650 postal employees locked down in bhilwara

रीवा. चिट्ठी न कोई संदेश हिंदी फिल्म का यह गाना पोस्ट ऑफिस की स्थिति पर इस समय बिल्कुल फीट बैठ रहा है। 21 मार्च से पोस्ट ऑफिस में जिले से कोई भी डाक बाहर से नहीं आई है। इतना ही नहीं जिले से रजिस्टर्ड डाक भी अन्य जिलों में नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में अब सिर्फ मेल से पत्र व्यवहार पहुंच रहे हंै। सरकारी एवं गैर सरकारी डाक भी बंद पड़ी है।

कोरोना का भय से टांसपोर्ट सेवा बंद
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च को पहले जनता कफ्र्यू एवं इसके बाद देश में लॉकडाउन के कारण ट्रेन एवं बस सेवा बंद पड़ी है। ऐसे में ट्रेन व डाक से आने वाले सभी स्पीड पोस्ट व डाक जबलपुर से रीवा पोस्ट ऑफिस नहीं पहुंच रही हैं। ऐसे में डाक से पूरी तरह बंद हो गई है। वहीं, यहां से भी डाक व स्पीड पोस्ट जा भी नहीं रही है। हालांकि अतिआश्यक सेवा में शामिल डाक सेवा प्रांरभ है। इसके तहत सभी पोस्ट ऑफिस प्रतिदिन खुल रही हंै, जिससे की लोग इंडिया पोस्ट से राशि निकाल सकें। इसके अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस में काम ठप पड़ा है।

नहीं पहुंच रही है जरूरी डाक व नोटिस
पोस्ट ऑफिस से स्पीड पोस्ट बंद होने से लोगों का जरूरी एटीएम कार्ड सहित अन्य डाक भी नहीं मिल पा रही हैं। वर्तमान में सिर्फ यह देखते हुए पोस्ट ऑफिस ने स्पीड पोस्ट की बुकिंग भी बंद कर दी। यह पहली बार है जब इतने लंबे समय के लिए स्पीड पोस्ट व डाक सेवा बंद हुई है। कई लोग पोस्ट आफिस पहुंच कर डाक के बारे में जानकारी भी ले रहे हैं, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लग रही है।

परिवहन ठप होने से आ रही दिक्कत
प्रधान डाकघर अधीक्षक वीपी मालवीयने कहा किलॉकडाउन के चलते पोस्ट ऑफिस खुला है लेकिन स्पीड पोस्ट व डाक सेवा बंद है। परिवहन ठप होने के कारण जिले के अंदर व बाहर डाक नहीं जा रही है।