25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइगर स्टेट में व्हाइट टाइगर की हालत कमजोर, पर्यटकों ने जताई चिंता

सफेद बाघ रघु के स्वास्थ्य में गिरावट, पहले से हुआ कमजोर, पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल प्रबंधन पर उठाए सवाल

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Manish Geete

Jan 04, 2023

tiger1.png

रीवा। महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव ह्वाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में सफेद बाघ रघु के स्वास्थ्य को लेकर लोगों की चिंता बढऩे लगी है। नए साल पर सफारी में पहुंचे पर्यटकों ने सोशल मीडिया में फोटो शेयर करते हुए कहा है कि सफेद बाघ रघु पहले की तुलना में काफी कमजोर हो गया है। पहले वह सफारी के भीतर उछलकूद करता था लेकिन अब काफी शिथिल हालत में है। वायरल कई वीडियो में रघु काफी धीरे चलता दिखाई पड़ रहा है। इसके पहले भी सफारी प्रबंधन पर आरोप लगता रहा है कि सही तरीके से रखरखाव नहीं करने से कई प्रमुख बाघों की मौतें हो चुकी है। इन दिनों सफारी में सफेद बाघ रघु और बाघिन विंध्या को रखा गया है। दोनों शारीरिक रूप से काफी कमजोर नजर आ रहे हैं।

विंध्या भी हो चुकी है कमजोर

सफारी और चिडिय़ाघर के बाघों में सबसे उम्रदराज हो चुकी विंध्या कई महीने से कमजोर हालत में है। उसके स्वास्थ्य पर उम्र का भी असर माना जा रहा है। 17 वर्ष की विंध्या सफारी में यदि कहीं पर बैठ जाती है तो कई घंटे तक वह बैठी ही रह जाती है। जब केयर टेकर द्वारा उसे उठाया जाता है तभी उठकर दूसरी जगह पर जाती है। हालांकि चिडिय़ाघर प्रबंधन का कहना है कि सफारी के दोनों जानवर रघु और विंध्या बराबर खाना खा रहे हैं।

स्वास्थ्य का कराया परीक्षण

सफेद बाघ रघु के स्वास्थ्य को लेकर चल रही खबरों के चलते प्रबंधन के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रघु और विंध्या के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। साथ ही उसका आहार भी देखा गया। जिस पर कहा गया है कि रूटीन दिनचर्या पहले की तरह ही है।

सफारी और चिडिय़ाघर के सभी जानवरों का रखरखाव ठीक तरीके से हो रहा है। रघु का पूरा चेकअप चिकित्सकों ने किया है, वह पूरी तरह से ठीक है। विंध्या उम्र के हिसाब से कुछ कमजोर है, अन्य सभी जानवरों का स्वास्थ्य बेहतर है।

-एसएस सेंद्रम, संचालक ह्वाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर