scriptएमपी के विधायक कमरे में बंद, पुलिस और परिजन घबराए | Mauganj MLA Pradeep Patel locked in room for several hours | Patrika News
रीवा

एमपी के विधायक कमरे में बंद, पुलिस और परिजन घबराए

mp mla patel कमरे में कोई हलचल भी नहीं हुई। करीब 15 घंटों से दरवाजा नहीं खुलने से पुलिस घबरा गई और उनकी पत्नी को सूचना दी।

रीवाNov 30, 2024 / 11:53 am

deepak deewan

mp mla
रीवा में मऊगंज के नजरबंद बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल कई घंटों से कमरे में बंद हैं। उन्होंने गुरुवार रात 11 बजे से खुद को रेस्ट हाउस के कमरे में बंद कर लिया और मोबाइल भी स्विच आफ कर लिया है। कमरे में कोई हलचल भी नहीं हुई। करीब 15 घंटों से दरवाजा नहीं खुलने से पुलिस घबरा गई और उनकी पत्नी को सूचना दी। परिजन भी घबरा उठे हैं, इस बीच पुलिस दरवाजा तोड़ने की तैयारी कर रही है। विधायक को महादेवन मंदिर में विवाद के बाद नजरबंद कर रेस्ट हाउस में रखा गया था।
विधायक को नईगढ़ी रेस्ट हाउस में नजरबंद रखा था
नईगढ़ी रेस्ट हाउस में विधायक को नजरबंद कर रखा गया है। गुरुवार रात करीब 8 बजे मऊंगज विधायक प्रदीप पटेल समर्थकों के साथ रीवा के सामुदायिक भवन से महादेवन शिव मंदिर पहुंचे थे। बेरीकेडिंग के कारण वे मंदिर तक नहीं जा पाए। पुलिस यहीं से उन्हें वज्र वाहन में बैठाकर नई गढ़ी रेस्ट हाउस ले गई। वे रात करीब 9.30 बजे से रेस्ट हाउस के कमरे में ही हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी के युवा अफसर की हार्ट अटैक से मौत, आइपीएस के बेटे थे सैयद बरकत हैदर

15 घंटों से दरवाजा नहीं खुलने, अंदर कोई हलचल नहीं होने और मोबाइल भी बंद होने से पुलिस घबरा गई। सूचना के बाद कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। अब उनकी पत्नी को बुलाकर दरवाजा तोड़ने की तैयारी चल रही है।

Hindi News / Rewa / एमपी के विधायक कमरे में बंद, पुलिस और परिजन घबराए

ट्रेंडिंग वीडियो