
रीवा में मऊगंज के नजरबंद बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल कई घंटों से कमरे में बंद हैं। उन्होंने गुरुवार रात 11 बजे से खुद को रेस्ट हाउस के कमरे में बंद कर लिया और मोबाइल भी स्विच आफ कर लिया है। कमरे में कोई हलचल भी नहीं हुई। करीब 15 घंटों से दरवाजा नहीं खुलने से पुलिस घबरा गई और उनकी पत्नी को सूचना दी। परिजन भी घबरा उठे हैं, इस बीच पुलिस दरवाजा तोड़ने की तैयारी कर रही है। विधायक को महादेवन मंदिर में विवाद के बाद नजरबंद कर रेस्ट हाउस में रखा गया था।
विधायक को नईगढ़ी रेस्ट हाउस में नजरबंद रखा था
नईगढ़ी रेस्ट हाउस में विधायक को नजरबंद कर रखा गया है। गुरुवार रात करीब 8 बजे मऊंगज विधायक प्रदीप पटेल समर्थकों के साथ रीवा के सामुदायिक भवन से महादेवन शिव मंदिर पहुंचे थे। बेरीकेडिंग के कारण वे मंदिर तक नहीं जा पाए। पुलिस यहीं से उन्हें वज्र वाहन में बैठाकर नई गढ़ी रेस्ट हाउस ले गई। वे रात करीब 9.30 बजे से रेस्ट हाउस के कमरे में ही हैं।
15 घंटों से दरवाजा नहीं खुलने, अंदर कोई हलचल नहीं होने और मोबाइल भी बंद होने से पुलिस घबरा गई। सूचना के बाद कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। अब उनकी पत्नी को बुलाकर दरवाजा तोड़ने की तैयारी चल रही है।
Updated on:
30 Nov 2024 11:53 am
Published on:
22 Nov 2024 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
