29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MBBS अंतिम वर्ष का छात्र नहर में डूबा

दोस्तों संग पिकनिक मानाने गया था सिल्परा नहर

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Ajay Chaturvedi

May 07, 2021

नहर में डूबे मेडिकल छात्र की तलाश में एनडीआरएफ टीम

नहर में डूबे मेडिकल छात्र की तलाश में एनडीआरएफ टीम

रीवा. दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया मेडिकल छात्र बिछिया थाना क्षेत्र के सिल्परा नहर में डूब गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर मेडिकल कालेज प्रशासन सहित जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची तथा नहर के पानी में लापता छात्र की तलाश में जुट गई।

बताया जा रहा कि नहर में डूबा छात्र रौनक भंडारी मूलत एमपी के खरगौन का रहने वाला है। वह श्यामशाह मेडिकल कालेज में एमबीबीएस फाइनल ईयर का छात्र है। जानकारी के तहत गुरूवार को परीक्षा समाप्त होने के बाद रौनक और उसके साथी अर्पित गर्ग, मोहित कसरे, मोनिका जैन, अमृता और रितिका सहित 7 मेडिकल छात्र पिकनिक मनाने गए थे। वे नहर में उतरे ही थे कि रौनक नहर के गहरे पानी चला गया।

नहर में डूबेमेडिकल छात्र की तलाश करने के लिए प्रशासन ने एमडीआरएफ टीम को उतारा है। पुलिस और टीम लगातार नहर में तलाश कर रही है।

बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि चिन्हित प्वाइंट पर शव देखा गया है। उसकी तलाश की जा रही है। शव मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होने बताया कि छात्र का पता लगने के बाद उसके साथियों से घटना को लेकर पूछताछ की जाएगी। साथ ही जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर पहुंचे मेडिकल के छात्र व डॉक्टर
छात्र के नहर में डूबने खबर लगते ही मेडिकल कालेज के छात्र और डॉक्टर मौके पर पहुच गए। वे लगातार छात्र की तलाश कर रहे है।