
Meeting of Executive Council in APSU, Green Signal on Retirement Age
रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार को बुलाई गई कार्य परिषद की बैठक में कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति आयु में बढ़ोत्तरी सहित कई अन्य प्रस्तावों पर हरीझंडी मिल गई। सदस्यों की ओर से सहमति प्राप्त महत्वपूर्ण प्रस्तावों में सीआइआइ से एमओयू का मुद्दा भी शामिल रहा है।
सरकार की अनुमति के बाद होगा लागू
विश्वविद्यालय के प्रो. बीआर माथुर कक्ष में आयोजित कार्य परिषद की बैठक में सदस्यों ने कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति की आयु 60 से 62 वर्ष किए जाने पर अपनी सैद्धांतिक स्वीकृति तो दे दी, लेकिन इसके लिए राज्य शासन से भी स्वीकृति लेने को कहा। सदस्यों ने कहा कि राज्य शासन से स्वीकृति मिलने के बाद ही विश्वविद्यालय में इसे लागू किया जाए।
कई प्रस्तावों को मिली हरीझंडी
बैठक में इसके अलावा सदस्यों ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, कर्मचारी कल्याण कोष की बैठक में ऋण आवंटन राशि में संशोधन, पेंशन पुनरीक्षण, एरियर व समयमान का प्रस्ताव भी स्वीकृत कर दिया। बैठक में कुलपति प्रो. केएन सिंह यादव, कुलसचिव लालसाहब, डॉ. अरूण तिवारी, एसएस तिवारी, प्रो. जेपी सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रसायन विभाग में आएगा 12 लाख का यंत्र
महत्वपूर्ण स्वीकृतियों में रसायन विज्ञान विभाग के लिए खरीदे जाने वाले उपकरण एफटीआर के लिए भी 12 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। विभाग के लिए यह उपकरण विभागीय मद से क्रय किया जाएगा। कार्यपरिषद के सदस्यों ने इसके लिए विभागीय व वित्तीय दोनों तरह की स्वीकृति दी है।
65 लाख से बनेगा सीआइआइ का इंफ्रॉस्ट्रक्चर
विश्वविद्यालय की जमीन पर कंफेंडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) की ओर से तैयार किए जाने वाले 65 लाख रुपए के इंफ्रॉस्ट्रक्चर को भी कार्यपरिषद ने सहमति दे दी है। सीआइआइ की ओर से छात्रों को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाएगा। साथ ही ३५० युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार दिलाने का भी दावा है।
बैठक के दौरान कक्ष में घुसे कर्मचारी
कार्यपरिषद की बैठक के दौरान विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ावर्ग कर्मचारी संघ के पदाधिकारी कक्ष में घुस गए। पिछले कई वर्षों से लंबित मांग पूरी नहीं होने से आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि आश्वासन के बावजूद उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है। संघ पदाधिकारी बुद्धसेन पटेल, डॉ. कृष्णेंद्र कुमार मिश्रा, रामसुजान साकेत, धर्मेंद्र रावत, आनंद बहादुर सिंह सहि अन्य के साथ भारी संख्या में कक्ष में घुसे कर्मचारियों ने विवि प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए।
कर्मचारियों ने लिया आंदोलन का निर्णय
हालांकि बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर कर्मचारी बाहर निकल आए। लेकिन संघ पदाधिकारियों का कहना है कि उनकी मांग पूरी करते हुए सोमवार को आदेश जारी नहीं किया गया तो मंगलवार को संघ के आमसभा की बैठक बुलाई जाएगी और हर रोज एक घंटे की हड़ताल की जाएगी। इसके बावजूद मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन को विस्तृत किया जाएगा।
Published on:
30 Jun 2018 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
