21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा में मुंबई, सूरत के रेड जोन एरिया से आ रहे प्रवासी, क्वारंटीन करें

प्रदेश के बाहर से आए प्रावासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर जागा प्रशासन, कलेक्टर ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अधिकारियों की कसी नकेल

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

May 17, 2020

Migrants from Red Zone area of Mumbai, Surat in Rewa

Migrants from Red Zone area of Mumbai, Surat in Rewa

रीवा. प्रदेश के बाहर से मुंबई, सूरत जैसे बड़े शहरों से आने वाले प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर बसंत कुर्रे समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के बाहर से आने वाले प्रवासी रेड जोन या फिर हाटस्पाट एरिया से आ रहे हैं। इस लिए क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दीजिए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर बसंत कुर्रे ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के पुख्ता इंतजाम किया जाए। उन्हों ने अनुविभागीय अधिकारियों, जनपद के सीईओ तथा नगर पंचायतों के सीएमओ को निर्देश दिया है। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। मजदूर देश के उन स्थानों से आ रहे हैं जो रेड जोन हैं या हाटस्पाट हैं। जिला मुख्यालय में आने पर इन सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सभी को घरों में क्वारंटीन किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी सक्रिय रहें
अनुविभागीय अधिकारियों, सीइओ तथा सीएमओ का दायित्व है कि इन प्रवासी मजदूरों पर कड़ी नजर रखें। सुनिश्चित कराएं कि वह निश्चित अवधि तक क्वरंटीन रहें। बाहर न निकलें तथा किसी से मिले-जुलें भी नहीं। उन्होंने कहा कि टीमें बनाकर ग्रामीण स्तर पर निगरानी रखी जाए तथा यदि इनमें से किसी में भी स्वास्थ्य संबंधी लक्षण दिखायी दें तो तत्काल उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर के घर में यदि होम क्वारेंटाइन रहने के लिए अलग से व्यवस्था नहीं है तो उनके लिए क्वारंटीन किया जाए।

जिले में अभी तक ट्रेन व बस से 40 हजार आए श्रमिक
जिले में अभी तक ट्रेन व बसों से लगभग 40 हजार से अधिक लोग आ चुके हैं तथा अनुमानतरू लगभग 50 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने आप को बचाते हुए प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि ब्लाक लेबल पर कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए व्यवस्थाएं कराई जाएं।

हर ब्लाक में तीस विस्तरों की व्यवस्था करें
कलेक्टर ने कहा कि हर ब्लाक में कम से कम तीस बिस्तरों की व्यवस्था हो। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था ठीक की जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने ग्रामीण स्तर पर पंचायत भवन, स्कूल व छात्रावास आदि में क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने का निर्देश दिया है। अपर कलेक्टर इला तिवारी ने बैठक में कहा कि गांव या नगरीय निकाय में आने वाले प्रवासी मजदूरों की प्रतिदिन की सूची किसी सार्वजनिक स्थल पर चस्पा की जाये।

प्रवासी मजदूरों के प्रति सद्भाव रखें
कलेक्टर ने अपील की है कि बाहर से आने वाले मजदूरों के प्रति सद्भाव रखें। रीवा जिले में अभी तक 40 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक आ चुके हैं तथा आने वाले दिनों में लगभग 50 हजार श्रमिक और आयेंगे। यह सब हमारे जिले के ही रहवासी हैं जो अन्य प्रदेशों में रह रहे थे।