
रीवा. रीवा में एक नाबालिग के साथ उसकी ही सहेली ने धोखा किया और बहाने से घर बुलाकर उसे अपने भाई के सामने परोस दिया। जिसके बाद हैवान युवक ने बहन की सहेली के साथ ज्यादती की और फिर दोनों ने नाबालिग को बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी भाई-बहन लगातार उसे बदनाम करने की धमकी देकर बुलाकर उसका शोषण करते रहे। अब जब आरोपी युवक की हरकतें हद से बढ़ गईं तो पीड़ित नाबालिग ने अपनी मां को पूरी बात बताई और तब कहीं जाकर मामला पुलिस तक पहुंचा।
मेहंदी लगाने के बहाने बुलाया घर
घटना रीवा जिले के बिछिया थाना इलाके की है। यहां रहने वाली 15 साल की एक नाबालिग ने अपने साथ हुई ज्यादती की जो आपबीती पुलिस को बताई उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दीपावली के समय रोशनी साकेत निवासी चांदमारी थाना बिछिया ने मेहंदी लगाने के बहाने घर बुलवाया था। जब वो रोशनी के घर पहुंची तो उसका भाई राहुल साकेत भी घर पर था। रोशनी उसे भाई के कमरे में ले गई और फिर वहीं छोड़कर खुद वापस आ गई। इसके बाद रोशनी के भाई राहुल ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया उसने विरोध किया तो रोशनी व उसने उसे स्कूल में बदनाम करने की धमकी दी जिसके कारण वो चुप रही।
देखें वीडियो-
धमकाकर बार-बार मिलने बुलाता था
पीड़ित नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल व रोशनी की हरकतें बढ़ती गईं और वो बार-बार उसे धमकाकर मिलने के लिए बुलाते थे। कई बार बदनामी का डर बताकर राहुल ने उसके साथ ज्यादती की और एक दिन पहले भी उसको घर आने की धमकी दी थी लेकिन वो नहीं गई और हिम्मत जुटाकर पूरी घटना के बारे में बताया। बेटी की आपबीती सुनकर मां हैरान रह गई और तुरंत बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची। जहां पीड़िता की आपबीती सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राहुल और उसकी बहन रोशनी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी राहुल ने नाबालिग के साथ ज्यादती करने की बात कबूल कर ली है। पीड़िता नवमीं क्लास में पढ़ती है। फिलहाल पुलिस आरोपी भाई-बहन से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
देखें वीडियो-
Published on:
31 Dec 2022 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
