
टनल का लोकार्पण जल्द
रीवा. रीवा अंचल के लोगों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलनेवाली है. रीवा से सीधी की दूरी कम हो रही है. इसके लिए बनाया जा रहा टनल पूरा हो गया है. केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की है. अधिकारियों के अनुसार टनल का लोकार्पण जल्द ही किया जाएगा. लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की बात कही जा रही है. इसी के साथ रीवा—सीधी अंचल सहित देशभर के लोगों के लिए टनल के माध्यम से आधिकारिक तौर पर आने—जाने की सुविधा मिलने लगेगी.
नेशनल हाइवे के 39 के रीवा-सीधी के मध्य यह टनल बनाया जा रहा है. नेशनल हाइवे के 39 पर मोहनिया पहाड़ की घाटी में टनल निर्माण किया गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे इन टनल का कार्य अब पूरा हो चुका है।
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाइवे के 39 पर मोहनिया पहाड़ की घाटी में बने टनल की फोटो शेयर की है. टनल की फोटो शेयर करते हुए मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, इस टनल से रीवा-सीधी के बीच सात किमी की दूरी कम हो जाएगी। सबसे खास बात यह है कि टनल से जंगल में वन्यजीवों की आवाजाही में कोई रुकावट नहीं आएगी।
मोहनिया पहाड़ की घाटी में बनी टनल की लंबाई 2.28 किमी है और इसकी लागत 1004 करोड़ रुपए है। बताया जा रहा है कि आगामी 10 नवंबर के आसपास इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। इसके लिए गत दिवस हुई एक बैठक में प्रधानमंत्री से समय मांगे जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। छह लेन की इस टनल में सात स्थानों पर आपस में जुड़ाव है।
Published on:
20 Oct 2022 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
