
Mother did not get treatment in district hospital
सतना. एक मरीज के परिजन को जिला अस्पताल में गुटखा खाकर सिविल सर्जन से बहस करना महंगा साबित हुआ। प्रबंधन की सूचना पर युवक को अस्पताल चौकी में घंटों बैठाया गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। खुटहा निवासी संदीप गर्ग अपनी मां की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। स्थिति गंभीर होने पर महिला मेडिसिन वार्ड में दाखिल कराया गया। सुबह की पाली में चिकित्सक वार्ड का राउंड ले रहे थे। इसके चलते परिजनों को वार्ड से बाहर कर दिया गया। तभी सिविल सर्जन डॉ एसबी सिंह अस्पताल के वार्डों का जायजा लेते हुए महिला मेडिसिन वार्ड के नजदीक पहुंचे। पाया कि लोग गुटखा खाकर गैलरी में थूक रहे हैं। वहीं पर संदीप बैठा हुआ था। उससे सिविल सर्जन ने पूछा कि किसने थूका है। संदीप भी गुटखा खाया हुआ था। सीएस ने आशंका जताई की तुमने तो नहीं थूंका। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी। संदीप ने सीएस से अभद्रता कर दी। सीएस ने सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मी संदीप को पकड़कर अस्पताल चौकी ले गए। वहां उसे घंटों बैठाए रखा गया।
मां वार्ड में अकेली फिर भी नहीं छोड़ा
संदीप ने बताया कि वह गैलरी में बैठा हुआ था। तभी सीएस ने आरोप लगाना शुरू कर दिया तुमने ही थूका है। कार्रवाई की धमकी देने लगे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को भेजकर पुलिस चौकी में बैठा लिया। उसकी मां गंभीर है। उसके साथ में दूसरा कोई अटेंडेंट भी नहीं है। सूचना पाकर संदीप के परिजन अस्पताल पहुंचे। तब उनके हस्तक्षेप के बाद मामले का पटाक्षेप हुआ।
Published on:
18 Apr 2019 01:55 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
