22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद आदर्श गांव : बडागांव में पाइप लाइन बिछाने सीसी सडक खोदकर पाटना भूले

त्योथर जनपद क्षेत्र के बडा गांव में विकास योजनाएं अनियमितता की भेंट चढ़ी  

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Rajesh Patel

May 28, 2021

MP Adarsh ​​village: forgot to dig CC road by laying pipeline in Badagaon

MP Adarsh ​​village: forgot to dig CC road by laying pipeline in Badagaon

त्योथर. क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव बडा गांव में विकास योजनाएं जिम्मेदारों की अनदेखी की भेंट चढ गई हैं। गांव में पेयजल की आपूर्ति के लिए सीसीसी सडक खोद गड्ढा पाटना भूल गए हैं। जिससे घर-घर दरवाजे के सामने बीच सड़क गडढा होने से सांसद आदर्श गांव के रहवासियों का राह चलना दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीइओ का ध्यान इस ओर आकष्ट कराते हुए सडक को ठीक कराए जाने की मांग उठाई है।
सांसद आदर्श गांव में नहीं रखी एक ईंट
जिले के सांसद जर्नादन मिश्र चार साल पहले त्योथर के बडागांव को विकसित करने सांसद आदर्श गांव के रूप में गोद लिया। आज तक विकास के नाम पर ईंट तक नहीं रखी गई। विभाग की रेगुलर योजनाओं के क्रियान्वयन भी ठीक से नहीं हो रहा हैं। ग्रामीणों ने सूचना दी है कि सोनी के घर से राजेन्द्र ङ्क्षसह घर तक पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए सडक के बीचो-बीच खोद दी है। जिससे ग्रामीणों का राह चलना मुश्किल हो गया है। सडक खोदने के बाद उसे पाटना भूल गए हैं।
बडागांव में पेयजल जल का संकट
बडागांव के कई मोहल्ले में पेयजल का संकट है। बडागांव में पेयजल का संकट है। कई हैंडपंप खराब पडे हैं। इसके बाद भी ठीक नहीं कराए जा रहे हैं।
टॉयलेट जर्जर, आवास अधूरे
सासंद आदर्श गांव में स्वच्छता अभियान के तहत बनाए गए टॉयलेट जर्जर हो गए हैं। गरीब बस्ती में कई परिवारों के टॉयलेट पूरी तरह टूट गए हैं, कइयो में दरवाजे तक नहीं लगे हैं। कई हितग्राहियों के आवास अधूरे हैं।