
mp election 2018 Voting is important in democracy
रीवा. लोकतंत्र में मतदान की आहुति देना कितना महत्वपूर्ण है, यह बात टीआरएस कॉलेज के स्टूडेंट्स ने निबंध के माध्यम से बताया। गुरुवार को टीआरएस के अर्थशास्त्र विभाग में शत प्रतिशत मतदान पर निबंध कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। इस कॉम्पीटिशन में करीब 200 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। 40 मिनट की निबंध प्रतियोगिता दोपहर करीब 2.40 पर शुरु हुई। 3.20 पर समाप्त हो गई।
स्टूडेंट्स ने बड़े उत्साह के साथ इस कॉम्पीटिशन में पार्टिसिपेट किया। अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. आरएन तिवारी ने बताया कि यह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मतदाता जागरुकता गतिविधि के अंतर्गत निबंध कॉम्पीशिन का आयोजन किया गया।
स्टूडेंट्स को मिला पसंदीदा सब्जेक्ट
स्टूडेंट्स भास्कर मिश्र ने बताया कि निबंध के लिए छह सब्जेक्ट दिए गए। जिसमें से पसंदीदा सब्जेक्ट चुनकर उसी पर निबंध लिखना था। स्टूडेंट्स ने अपने पसंदीदा सब्जेक्ट चुनकर उसी पर निबंध लिखा। युवाओं की जिम्मेदारी मतदान एक नजर में, मतदान और मतदाता, युवा एवं हमारा लोकतंत्र, स्वस्थ लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका, नेतृत्व का चयन, मतदान एवं युवाओं की समझ। इन छह सब्जेक्ट़्स पर स्टूडेंट्स ने निबंध लिखे।
प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को विभागाध्यक्ष पुरस्कृत करेंगे।
विधानसभा चुनाव में हम निश्चित रूप से मतदान करने जाएंगे। साथ ही आस-पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। चुनाव आयोग का यह अच्छा प्रयास है। इससे लोग मतदान करने के प्रति जागरुक होंगे। इसे एक उत्सव के रूप में लिया जाना चाहिए।
शिवकुमार सिंह , स्टूडेंट्स
मतदान से ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। 18 वर्ष की उम्र एवं उससे ज्यादा के व्यक्ति को अपने लोकतंत्र को मजबूत करने में सहभागी बनना चाहिए। यह हमें बहुत बड़ा अधिकार मिला है। इसे कम नहीं आंकना चाहिए। मतदान के दिन वोट डालने के बाद ही दूसरा कार्य करना चाहिए।
गौरव गुप्ता , स्टूडेंट्स
निबंध प्रतियोगिता से हमें यह मालुम हुआ कि मतदान करना कितना महत्वपूर्ण कार्य है। इस कॉम्पीशिन में पार्टिसिपेट कर हमें लोकतंत्र एवं मतदान के बारे में अच्छे से मालुम हुआ। हमारा एक वोट देश निर्माण की दिशा तय करता है। हमें इसका उपयोग निश्चित रुप से करना चाहिए।
अंजली पाण्डेय , स्टूडेंट्स
Published on:
02 Nov 2018 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
