25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी-यूपी बॉर्डर पर 15 किमी. लंबा जाम, रेंग रहीं गाड़ियां, महाकुंभ में फिर बढ़ी भीड़

mp news: महाकुंभ में वीकेंड पर फिर बढ़ी भीड़, अफसर बोले- हर घंटे पहुंच रहीं 2 हजार गाड़ियां...।

2 min read
Google source verification
jaam

mp news: प्रयागराज महाकुंभ में वीकेंड पर एक बार फिर भीड़ बढ़ गई, महाकुंभ में भीड़ लगातार बढ़ रही है जिसके कारण एक बार फिर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है। हजारों वाहन जाम में फंसे हुए हैं जिसके कारण उनमें सवार हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है किक हर घंटे 2 हजार से ज्यादा गाड़ियां पहुंच रही हैं जिसके कारण जाम बढ़ता ही जा रहा है।

महाकुंभ में तेजी से बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक बार फिर हाइवे रीवा में एमपी-यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है जिससे करीब 15 किमी. लंबा जाम लग गया है। बताया जा रहा है कि NH- 30 से श्रद्धालुओं के हजारों वाहन प्रयागराज पहुंच गए जिसके बाद वहां हालात बेकाबू हो गए। प्रयागराज की पार्किंग फुल होने के बाद वहां वाहनों को आने से पहले ही गाड़ियों को रोका जा रहा है। एमपी-यूपी बॉर्डर पर जाम को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई हैऔर सभी कुंभ यात्रियों के वाहनों को मनगवां से मिर्जापुर रोड में डायवर्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 24 साल की साली के कमरे में पहुंचा जीजा तो देखकर रह गया दंग…


शनिवार और रविवार को अवकाश की वजह से प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ इस बार भी बढ़ रही है और दूसरे प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे है। 24 घंटे में सोहागी टोल प्लाजा से करीब 40 हजार वाहन गुजरे हैं जिनमें प्रयागराज जाने वाले वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा थी। हर घंटे 1500-2000 के लगभग वाहन गुजर रहे है। यही कारण है कि टोल प्लाजा में भी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है और यहां भी 6 से 8 किमी का भीषण जाम लग जाता है।


यह भी पढ़ें- एमपी में पति देखता रहा पटवारी बनने के सपने और बीवी कर गई बड़ा कांड…