7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी में ‘भाजपा विधायक’ पर डीजल डालकर जलाने की कोशिश, 150 लोगों पर FIR

MP News: मध्यप्रदेश के मऊगंज में हुए जमीनी विवाद में भाजपा विधायक ने आरोप लगाया है कि उनकी जान लेने की कोशिश की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Himanshu Singh

Jan 06, 2026

mauganj-news

फोटो सोर्स- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से अलग करके बनाए गए मऊगंज जिले के बायपास की विवादित जमीन पर भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा दिए गए धरने के बाद हुए बवाल के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल की शिकायत पर पुलिस ने 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

बता दें कि, दो दिन पहले पूर्व विधायक प्रदीप पटेल के धरने के बाद रात में बवाल मच गया था। उग्र भीड़ ने विधायक से झूमाझटकी शुरू कर गाली-गलौज थी। पुलिस ने किसी तरह भीड से विधायक को बाहर निकाला था। इसके बाद एहतियातन विधायक मऊगंज थाने पहुंचे थे।

भाजपा विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

घटनाक्रम को लेकर विधायक प्रदीप पटेल ने मऊगंज गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया कि भीड़ जान से मारने की नीयत से डीजल लेकर आने की बात कर रही थी और उनके साथ हिंसक व्यवहार किया गया। विधायक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना के दिन के वीडियो फुटेज पुलिस ने जब्त कर लिए है, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस इस आशंका की भी जांच कर रही है कि घटना के लिए बाहर से लोगों को बुलाया गया था।

मऊगंज की एसडीओपी सची पाठक ने कहा कि मऊगंज बायपास के किनारे स्थित जमीन के विवाद में विधायक के साथ घटना हुई थी जिसमें उग्र भीड़ ने विधायक का रास्ता रोककर अभद्रता की थी। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों की वीडियो फुटेज की मदद से पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।