
mp news: मध्यप्रदेश के रीवा में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक अचानक गिर पड़े। भाजपा विधायक के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायलल हो रहा है और इस पर लोग तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। पूरा मामला रीवा जिले की मनगवां विधानसभा का है जहां स्थानीय विधायक नरेन्द्र प्रजापति एक स्कूल की खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे थे।
देखें वीडियो-
कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को खेलते हुए मनगवां विधायक नरेन्द्र प्रजापति अपने आप को रोक नहीं पाए। जोश जोश में वो रस्साकसी करने के लिए उतर गए और इसी दौरान जीतने के लिए जोर लगाते वक्त बैलेंस बिगड़ने से वो रस्सा पकड़े पकड़े गिर पड़े और घिसट गए। विधायक को खेल के मैदान में गिरते ही वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट पड़ी। इस पूरी घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिए जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।
रस्साकसी करने से पहले विधायक नरेन्द्र प्रजापति ने गोला फेंक में ही अपना जोहर दिखाया था। तब विधायक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अच्छे तरीके से गोला फेंका था जिसके कारण लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
Published on:
02 Feb 2025 05:11 pm

बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
