
MP NEWS: मध्यप्रदेश के रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में एक छात्रा की सड़ी गली लाश मिली है। होली की छुट्टियां मनाकर जब हॉस्टल की दूसरी छात्राएं वापस हॉस्टल लौटीं तो पूरे हॉस्टल में दुर्गंध फैली हुई थी जिसके बाद कमरे में छात्रा की सड़ी गली लाश फांसी पर लटकी मिली है। घटना का पता चलते ही पुलिस हॉस्टल पहुंची और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबंध नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल की ये घटना है। जिस छात्रा का शव मिला है उसकी पहचान सरोज परते के तौर पर हुई है जो कि सिवनी जिले की रहने वाली थी और बी.एस.सी. फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि हॉस्टल की सभी छात्राएं व स्टाफ होली पर छुट्टियां होने के कारण हॉस्टल में ताला लगाकर घर चला गया था। छात्रा सरोज हॉस्टल में अकेली रह गई थी और 3 दिन बाद जब हॉस्टल खुला तो सरोज फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। उसकी लाश सड़ चुकी थी।
छात्रा सरोज के परिजन ने हॉस्टल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजन का कहना है कि वार्डन ने छुट्टी नहीं दी थी, जिसके छात्रा सरोज हॉस्टल में ही रह गई और बाहर से ताला बंद कर दिया गया। जब उन्होंने जानकारी मांगी तो उसके घर चले जाने की बात उनसे कही गई जबकि वो हॉस्टल में ही बंद थी। इस मामले में एएसपी विवेक लाल ने बताया कि सिवनी जिले की रहने वाली छात्रा सरोज परते किसी कारणवश अपने घर नहीं जा पाई थी। जबकि होली के वीकेंड में हॉस्टल की छात्राएं अपने-अपने घर चली गई थी। हॉस्टल के ब्लॉक ए रूम नंबर 4 में उसकी लाश मिली है। मामले की जांच की जा रही है। एक अन्य छात्रा के साथ रह रही थी। होली के दौरान सभी छात्राएं घर चली गई थी।
यह भी पढ़ें- एमपी में महिला ने सरपंच को घर पर बुलाकर फंसाया..
Updated on:
18 Mar 2025 04:25 pm
Published on:
18 Mar 2025 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
