20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब! मुझसे रिश्वत ले लो…मगर मेरी जमीन लौटा दो

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड फौजी नकद-जेवर से भरा ब्रिफ केस लेकर पहुंच गया।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Himanshu Singh

Apr 23, 2025

mp news

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां त्योंथर तहसील के मलपार (अंजोरा) निवासी रिटायर्ड फौजी योगेश कुमार तिवारी मंगलवार को जनसुनवाई में ब्रिफ केस लेकर पहुंचे। जिसमें जेवर और नकदी थी। उसके बाद कहा कि रिश्वत ले लो पर मेरी जमीन वापस दिला दो। यह वाक्या है कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई का।

रिटायर्ड फौजी योगेश कुमार तिवारी ने का आरोप है कि तहसील और एसडीएम कार्यालय में लगातार रिश्वतखोरी बढ़ती ही जा रही है। उनके पिता रमाशंकर तिवारी के नाम दर्ज जमीन पर विद्याधर तिवारी कब्जा कर बैठा है। वह शेड बनाकर आटा चक्की चला रहा है। वहां उसने रास्ता भी बना लिया है। विरोध करने पर आए दिन मारपीट होती है। उसके तीनों भाई सेना में हैं। देश की सेवा कर रहे हैं। वे कई बार कलेक्टर व एसडीएम को लिखित शिकायतें कर चुके हैं पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। व्यवस्था से हताश होकर यह कदम उठाने पर मजबूर हुआ हूं।

फौजी हूं…जमीन के लिए जान देता भी हूं, लेता भी हूं

योगेश तिवारी ने बताया कि मैं फौजी हूं। जमीन को अपनी मां मानता हूं। इसकी रक्षा ते लिए हम जान देते भी हैं और लेते भी हैं। वह हमारे जमीन का टुकड़ा नहीं है। उसके लिए सबकुछ करूंगा। इसलिए पहले अपनी पूरी संपत्ति लेकर आया हूं। जो लेना है ले लो और हमारी जमीन लौटा दो।

आगे योगेश ने बताया त्योंथर तहसील में खुलेआम रिश्वतखोरी चल रही है। रिश्वत लेकर उनकी जमीन को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया। जिसके लिए वह दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि एसडीएम संजय जैन ने उनकी बात नहीं सुनी और एकतरफा निर्णय करा दिया। मेरी पुश्तैनी जमीन को रिश्वत लेकर सरकारी करा दिया।

इस पूरे मामले पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि सरकारी जमीन पर उनका कब्जा था। उसी की बेदखली का आदेश जारी हुआ है। जिस पर वह अपनी बात रखना चाहते हैं। एसडीएम से मामले की रिपोर्ट मांगी है।