20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की शादी के पहले पिता के ‘अरमान’ चोरी

mp news: दीवार तोड़कर घर में लाखों की चोरी कर ले गए चोर..कुछ दिनों बाद है बेटी की शादी...।

less than 1 minute read
Google source verification
rewa

mp news: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के अगडाल गांव में बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे तिवारी परिवार पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब चोरों ने उनके घर में सेंधमारी कर दी। श्यामशरण तिवारी की बेटी की शादी तय थी। घर में जेवर व नकदी रखे हुए थे। रात करीब 12.30 बजे तक पूरा परिवार जाग रहा था, लेकिन जैसे ही सब सोए चोरों ने घर को अपना निशाना बना डाला।

चोर घर के पीछे की दीवार तोड़कर घर में घुसे और पेटियां उठाकर बाहर ले गए और वहां उन्हें तोड़कर लगभग 7 लाख रुपए नकद और शादी के लिए तैयार किए गए कीमती जेवरात समेट लिए। इस घटना ने शादी की खुशियों को गहरे मातम में बदल दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन परिवार को अब बेटी की शादी के लिए फिर से सबकुछ जुटाना होगा।

यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता के बेटे ने दी वर्दी उतरवाने की धमकी, पुलिस ने निकाली हेकड़ी…

चोरों ने रात में एक अन्य घर को भी निशाना बनाया। वहां भी चोर सेंध लगाकर अंदर घुसे और नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए। बेखौफ बदमाशों ने दो घरों से लाखों रुपए का सामान पार कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह इस घटना से पूरे गांव में सनाका खिंच गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।


यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता के पिता से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने की मारपीट…