
mp news: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के अगडाल गांव में बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे तिवारी परिवार पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब चोरों ने उनके घर में सेंधमारी कर दी। श्यामशरण तिवारी की बेटी की शादी तय थी। घर में जेवर व नकदी रखे हुए थे। रात करीब 12.30 बजे तक पूरा परिवार जाग रहा था, लेकिन जैसे ही सब सोए चोरों ने घर को अपना निशाना बना डाला।
चोर घर के पीछे की दीवार तोड़कर घर में घुसे और पेटियां उठाकर बाहर ले गए और वहां उन्हें तोड़कर लगभग 7 लाख रुपए नकद और शादी के लिए तैयार किए गए कीमती जेवरात समेट लिए। इस घटना ने शादी की खुशियों को गहरे मातम में बदल दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन परिवार को अब बेटी की शादी के लिए फिर से सबकुछ जुटाना होगा।
चोरों ने रात में एक अन्य घर को भी निशाना बनाया। वहां भी चोर सेंध लगाकर अंदर घुसे और नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए। बेखौफ बदमाशों ने दो घरों से लाखों रुपए का सामान पार कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह इस घटना से पूरे गांव में सनाका खिंच गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
04 May 2025 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
