25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की इन खूबसूरत वादियों में होगा पहला एक्सक्लूसिव टाइगर ब्रिडिंग सेंटर, 15 साल पहले का प्रोजेक्ट

73 साल पहले रीवा के महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव ने पहली बार कराया था सफेद बाघों का प्रजनन, एमपी में पहली बार ऐसा प्रोजेक्ट बन रहा है, 15 साल पहले बनी थी रूपरेखा

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Sanjana Kumar

Dec 17, 2024

tiger breeding Center

Tiger Breeding Center: टाइगर स्टेट में दुनिया के इकलौते व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर के पास अब टाइगर ब्रीडिंग सेंटर बनेगा। 1951 में जहां पहली बार रीवा के महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव ने सफेद बाघ की ब्रीडिंग करवाई, उसी गोविंदगढ़ के पहाड़ पर केंद्र बनेगा। वन विभाग ने प्रस्ताव सेंट्रल जू अथॉरिटी आफ इंडिया को भेजा है। एमपी में पहली बार ऐसा प्रोजेक्ट बन रहा है।

15 साल पुरानी रूपरेखा के आधार पर शुरुआत होने जा रही है। मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी और जू बनाते समय ब्रीडिंग सेंटर का प्रस्ताव था। तब पहले सफारी व जू का काम पूरा करने पर जोर दिया। नए सेंटर में नाइट हाउस समेत बाघों के अनुकूल व्यवस्थाएं रहेंगी।

8 हेक्टेयर में बनेगा एक्सक्लूसिव टाइगर ब्रीडिंग सेंटर

गोविंदगढ़ के खंधो पहाड़ पर 8 हेक्टेयर में टाइगर ब्रीडिंग सेंटर बनाने के पीछे वजह भी है। 1951 में महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव ने पहली बार व्हाइट टाइगर शावक पकड़ा था। किले में ही पहली बार मानव देखरेख में बाघ की ब्रीडिंग कराई। गोविंदगढ़ में जन्मे सफेद बाघों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भेजा।

एक्सपर्ट ने बताया पहली बार एक्सक्लूसिव ब्रीडिंग सेंटर

गोविंदगढ़ में सफेद बाघों की ब्रीडिंग कुछ दशक पहले होती रही है। अभी चिडिय़ाघरों या अन्य स्थानों पर भी ब्रीडिंग होती है, लेकिन प्राकृतिक वातावरण में पहली बार एक्सक्लूसिव ब्रीडिंग सेंटर बनाएंगे।

-राजेश कुमार राय, मुख्य वन संरक्षक रीवा

ये भी पढ़ें: Road Accident: शादी में शामिल होने जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में ही आ गई मौत