25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video : बुजुर्ग ने जेसीबी ड्राइवर पर चलाई गोली, जान बचाकर भागा राजस्व अमला

- अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व अमले पर बुजुर्ग ने लाइसेंसी बंदूक से किया फायर- जेसीबी ड्राइवर को लगे गोली के छर्रे, घायल

2 min read
Google source verification
rewa.jpg

रीवा. चोरी ऊपर से सीना जोरी..जी हां ये कहावत आपने सुनी होगी और अब ऐसा ही एक मामला रीवा जिले में सामने आया है। यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व अमले पर एक बुजुर्ग ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। गोली के छर्रे जेसीबी के ड्राइवर को लगे हैं जिसके कारण वो घायल हुआ है। वहीं बुजुर्ग के गोली चलाते ही राजस्व का अमला मौके से जान बचाकर भागा और पुलिस को सूचना दी। घटना जिले के डेल्ही गांव की है।

अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद
घटना रीवा जिले के बैकुंठपुर थाने के डेल्ही गांव की है जहां राजस्व टीम का अमला सरपंच ओमप्रकाश तिवारी की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। जैसे ही राजस्व अमला सीमांकन कर उक्त जमीन से अतिक्रमण हटवाने पहुंचा जेसीबी मशीन शुरु करवाई तो गांव के ही चंद्रमौल शुक्ला उम्र वहां पहुंच गए और राजस्व कर्मचारियों से विवाद करने लगे। फिर घर के अंदर से लाइसेंसी बंदूक निकालकर छत पर चढ़ गए और गोली मारने की धमकी देने लगे।

देखें वीडियो-

जेसीबी स्टार्ट होते ही चलाई गोली
राजस्व कर्मचारियों ने धमकी दे रहे चंद्रमोली की धमकी को नजरअंदाज कर जैसे ही राजस्व टीम के अधिकारियों ने जेसीबी ऑपरेटर को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा और ऑपरेटर ने जेसीबी स्टार्ट की तो चंद्रमौली ने छत पर से ही फायर कर दिया। गोली के कुछ छर्रे जेसीबी ऑपरेटर को लगे हैं जिसके कारण उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गोली चलने की इस घटना से घबराकर राजस्व टीम गांव से भागकर पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने गांव के सरपंच और राजस्व अमले की शिकायत पर बुजुर्ग चंद्रमौली के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि चंद्रमौली ने कई साल से गांव की शासकीय जमीन पर कब्जा कर रखा है जिसे मुक्त कराने के लिए राजस्व अमला गांव में पहुंचा था।


देखें वीडियो-