
Order issued for government schools, change time, get guest faculty
रीवा। गर्मी के चलते बच्चे स्कूल में रूकते नहीं हैं। स्कूल में शिक्षकों की कमी है। इसलिए कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है। शासकीय स्कूलों के मास्टर साहब अब इस तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी, क्योंकि छात्रों को राहत देने न केवल स्कूलों का समय बदल दिया गया है बल्कि शिक्षकों की कमी की समस्या को भी दूर कर दिया गया है।
सीबीएसई स्कूलों पर भी होगा लागू
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शासकीय व अशासकीय स्कूलों को आदेश जारी कर स्कूल खुलने का समय सुबह साढ़े सात बजे से करने को कहा गया है। कलेक्टर से अनुमोदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी ने आदेश जारी कर स्कूलों को निर्देशित किया है कि अधिकतम दोपहर 12.30 बजे तक स्कूलों की छुट्टी कर दी जाए। कलेक्टर प्रीति मैथिल के निर्देश पर जारी आदेश सीबीएसई स्कूलों पर भी लागू होंगे।
अतिथि शिक्षकों की कर सकेंगे नियुक्ति
शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी और कक्षाओं के संचालन में आ रही बाधा के मद्देनजर शासन की ओर से भी एक निर्देश जारी किया गया है। शासन स्तर से जारी निर्देश के मुताबिक शासकीय स्कूलों में आवश्यकता को देखते हुए पूर्व में रहे अतिथि शिक्षकों की सेवाएं २८ अप्रैल तक ली जा सकेंगी। अतिथि शिक्षकों की सेवा प्राचार्य व प्रधानाध्यापक अपने स्तर पर लें सकेंगे।
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
स्कूलों के समय में परिवर्तन और अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने से संबंधित निर्देश जारी होने के बाद शिक्षा अधिकारी अब लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। सूत्रों की माने तो जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से प्राचार्यों को इस बावत पत्र लिखा जा रहा है कि इन दोनों व्यवस्थाओं के बाद किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। डीईओ ने खुद स्कूलों के निरीक्षण का निर्णय लिया है। उनके द्वारा निरीक्षण पूरी तरह से गोपनीय होगा। निरीक्षण में मिली लापरवाही के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
10 Apr 2018 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
