
,,
रीवा. रीवा के संजय गांधी अस्पताल का एक विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया है। ये वीडियो अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन ने बनाया है। अस्पताल में बिजली बंद होने के बाद ऑक्सीजन सप्लाई (oxygen supply) रुकने से मची अफरातफरी को दिखाता ये वीडियो हैरान कर देने वाला है। घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है जब बिजली सप्लाई बंद (electric supply) होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई प्रभावित बंद हो गई और मरीज तड़पने लगे। आरोप है कि इस दौरान ऑक्सीजन नहीं मिलने से तीन मरीजों की मौत भी हुई है लेकिन प्रबंधन का कहना है कि मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से होने से इंकार कर रहा है।
देखें वीडियो-
विचलित कर देने वाले वीडियो में तड़पते दिख रहे मरीज
बताया जा रहा है कि रीवा शहर में दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक बिजली की सप्लाई बंद हो गई जिसके चलते संजय गांधी अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। करीब दस मिनिट तक बिजली सप्लाई बंद रही और आनन फानन में प्रबंधन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को कुछ देर के बाद बहाल कराया। अस्पताल में बिजली गुल होने के बाद मची अफरा तफरी का एक वीडियो अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन ने बनाया है जिसमें विचलित कर देने वाली तस्वीरें नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बिजली सप्लाई बंद होने से अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई प्रभावित होने से ऑक्सीजन सपोर्ट में भर्ती मरीज तड़पने लगे। परिजन मरीजों की किसी तरह हवा कर रहे थे और स्टाफ के कर्मचारी व्यवस्थाओं के लिए यहां वहां भाग रहे थे।
ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से तीन मरीजों की मौत से प्रबंधन का इंकार
बिजली सप्लाई बंद होने से अस्पताल में तीन मरीजों की मौत होने की खबर है। मृत मरीजों के परिजन ने आरोप लगाया है कि ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से मरीजों की मौत हुई है वहीं अस्पताल प्रबंधन इस बात से इंकार कर रहा है। अस्पताल के अधीक्षक शशिधर गर्ग ने कहा है कि अस्पताल के गंभीर रोगी वार्ड में बिजली कट हुई थी लेकिन वहां पर यूपीएस की व्यवस्था है। जिसमें करीब दो घंटे से अधिक समय को बैकअप है। इसलिए आक्सीजन की सप्लाई बंद होने से मौत नहीं हुई है। इस दौरान अस्पताल की पुलिस चौकी के पास तीन मौतों की जानकारी आई है। इस पर कहा गया है कि यह सामान्य मौतें हैं। जो कुछ समय के अंतराल में हुई हैं।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर दिए जरुरी निर्देश
घटना की जानकारी पर कलेक्टर मौके पर पहुंचे थे और पूरी जानकारी ली है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी हाल में बिजली बंद होने से आक्सीजन की सप्लाई बंद नहीं होना चाहिए। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने भी कहा है कि बिजली कट होने की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है।
देखें वीडियो-
Published on:
23 Apr 2021 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
