
panchayat : Ward reserved for women in panchayat
रीवा. आगामी पंचायत चुनाव की तिथि अभी भले ही नहीं जारी की गई हो, लेकिन चुनाव की बेसिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। फोटोयुक्त मतदाता सूची के साथ ही ग्राम पंचातय और वार्डों के चुनाव क्षेत्र का प्रथम प्रकाशन कर दिया गया है। जिसमें दावा-आपत्तियों की सुनवाई के बाद शासन को जानकारी भेज दी गई है।
पंचायतों में 27 अगस्त को फाइनल प्रकाशन कर दिया गया
जनपद पंचायतों ने पंचायत एवं ग्राम पंचायत वार्ड के निर्वाचन क्षेत्र के प्रथम प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। गत 27 अगस्त को फाइनल प्रकाशन कर दिया गया है। जिले की 827 ग्राम पंचायतों में 15110 वार्ड हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिकतम 20 वार्ड बनाए गए हैं। करीब 100 परिवारों की अबादी को एक वार्ड बनाया गया है। ग्राम पंचायतों के वार्ड के चुनाव क्षेत्र की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
प्रवर्गवार वार्डों में...
प्रवर्गवार वार्डों में अनुसूचित जाति के लिए 2604, अनुसूचिज जाति के 2224, अतिपिछडा वर्ग के लिए 3663 और सामामान्य वार्डों की संख्या 6618 है।
केवल महिलाओं के लिए...
जनपद पंचायतों ने पंचायत एवं ग्राम पंचायत वार्ड के निर्वाचन क्षेत्र के प्रथम प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। गत 27 अगस्त को फाइनल प्रकाशन कर दिया गया है। केवल महिलाओं के लिए तीन हजार से ज्यादा सामान्य वार्ड, एससी-एसटी के साढ़े चार हजार वार्ड आरक्षितइसमें केवल महिलाओं के लिए 7780 वार्ड आरक्षित किए गए हैं। जिसमें अनुसूचिज जाति के लिए 1446, अनुसूचित जनजाति के लिए 1269, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 2048 और 3017 सामान्य वार्ड हैं।
जिपं व जपं का जल्द जारी होगा प्रकाशन
जिला पंचायत व जनपद पंचायत के दावा-आपत्ति की तिथि खत्म हो गई है। आपत्तियों के स्कूटनी और सुनवाई की प्रक्रिया 6 सितंबर को पूरी होने के बाद इसी दिन फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसके बाद 7 व 8 सितंबर तक शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
फैक्ट फाइल
जनपदवार पंचायत व वार्ड की संख्या
जनपद, ग्राम पंचायत' वार्ड
हनुमना 98, 1801
मऊगंज 82, 1448
नईगढ़ी 76, 1406
त्योंथर 97, 1790
जवा 87, 1617
रायपुर कर्चुलियान 104,1873
सिरमौर 103, 1779
गंगेव 88, 1644
रीवा 92, 1752
----------------------
कुल 827, 15110
-------------------
Published on:
02 Sept 2019 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
