
Passengers can now take on mobile phones General tickets
रीवा। ट्रेन में सफर के लिए यदि आप जनरल टिकट लेने लाइन में धक्का खा रहे है तो यह आपके लिए राहत भारी खबर है। डिजिटल इंडिया के तहत रेलवे अब आपके मोबाइल से ही अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराएगा। इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन में काउंटर में लाइन लगने की जरुरत नहीं पड़ेगी। रेलवे ने यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुये पश्चिम मध्य रेलवे स्टेशनों में मोबाइल फोन से अनारक्षित टिकिट बुकिंग सुविधा 29 अक्टूबर से प्रारंभ करने जा रहा है। इस सुविधा के अन्तर्गत प्रथम चरण में केवल पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों हेतु ही टिकिट बनाये जा सकेंगे तथा अग्रिम चरण में रेलवे के सभी स्टेशनों के लिए टिकिट मिल सकेगी।
बताया जा रहा है कि अनारिक्षत टिकट लेने के लिए मोबाइल में एप लोड करना होगा । मोबाईल एप से रेलवे लाइन/ट्रेक से 15 मीटर से अधिक दूर होने पर तथा नजदीकी रेलवे स्टेशन से 5 किमी. के दायरे में यात्री टिकिट बना सकेंगे। इस सुविधा से स्टेशनों के टिकिट खिड़की पर लगने वाली लाइन से निजात मिलेगी एवं समय की बचत भी होगी।
ऐसे बनेगी अनारक्षित टिकट
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पहले गूगल प्लेस्टोर से यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा। इसके उपरांत इस एप पर अपने मोबाईल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। लॉग इन करने के उपरांत उपलब्ध आर-वॉलेट को रिचार्ज करना होगा। यह रिचार्ज अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड, भीम एप, यूपीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से यात्री कर सकेंगे।
दो तरह के जारी होंगे टिकट-
इस सुवधिा के टिकिट बुक करते समय दो विकल्प उपलब्ध हैं। प्रथम पेपर लेस टिकिट व द्वितीय पेपर टिकिट। पेपरलेस टिकिट बनने के उपरांत मोबाईल पर उपलब्ध टिकिट से ही यात्रा प्राधिकार मान्य होगा। इस टिकिट का मोबाईल से स्क्रीन शॉट नहीं लिया जा सकता है और न ही किसी अन्य मोबाईल पर फारवर्ड/कापी किया जा सकता है। पेपरलेस टिकिट बनाने पर इसे रद्द करने की सुविधा नहीं है।
पेपर टिकिट बुक करने के पश्चात् इसे प्रारम्भ करने के स्टेशन पर उपलब्ध एटीवीएम मशीन से प्रिंट ऑउट लिया जा सकता है। प्रिटऑउट लेने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर व बुकिंग आईडी का उपयोग करना होगा।
Published on:
29 Oct 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
