21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका चेंजमेकर अभियान : स्क्रीनिंग कमेटी ने सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए सुझाए नाम

बोले सदस्य, देश की तरक्की के लिए जरूरी है राजनीति की स्वच्छता...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

May 06, 2018

nagaur news

change maker campaign

रीवा। पत्रिका अभियान ‘स्वच्छ करें राजनीति’ के तहत सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के चेंजमेकर्स के रूप में संभावित नाम तय कर लिए गए हैं। चेंजमेकर बनने के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदनों की पड़ताल के बाद स्क्रीनिंग कमेटी ने वरियता क्रम में चेंजमेकर के रूप में चार नाम सुझाए हैं। आवेदनों के परीक्षण व नामों के चयन के लिए सेमरिया में रविवार को छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में चेंजमेकर्स के अलावा सहयोगी के रूप में वालेंटियर के नाम भी तय किए गए। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने पत्रिका के कार्यों की सराहना की। कहा कि देश की तरक्की के लिए राजनीति की स्वच्छता जरूरी है।

Patrika IMAGE CREDIT: patrika

एक-एक नाम पर की गई चर्चा
रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा में चेंजमेकर्स के लिए पत्रिका एप के माध्यम से बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। आवेदकों के नाम पर स्क्रीनिंग कमेटी ने गहनता के साथ परीक्षण किया। जारी गाइडलाइन के तहत एक-एक नामों पर चर्चा के बाद सामूहिक रूप से कमेटी ने चयनित नामों का वरियता के साथ सुझाव रखा है। नामों का चयन करने वाली स्क्रीनिंग कमेटी में ‘पत्रिका’ कार्यालय से अजीत शुक्ल व पत्रिका के सेमरिया प्रतिनिधि मनोज मिश्रा के अलावा धर्मेंद्र शर्मा, प्रभाकर श्रीवास्तव, शुभम शुक्ल व अमित पाण्डेय बतौर सदस्य शामिल रहे।

चेंजमेकर बनेंगे बदलाव का नायक
चयन प्रक्रिया के दौरान स्क्रीनिंग कमेटी के क्षेत्रीय सदस्यों ने कहा कि चयनित नामों में से किसी को भी मौका मिला तो वह बतौर चेंजमेकर बदलाव के नायक बनेंगे। सदस्यों ने पत्रिका के अभियान की सराहना भी की। कहा कि इस तरह की पहल का लंबे समय से इंतजार रहा है। पत्रिका ने कदम आगे बढ़ाकर लोगों में उम्मीद जगाई है। सदस्यों ने कहा कि नि:स्संदेह यह एक सार्थक और आवश्यक कदम है।

राजनीति से बाहर होंगे अपराधी
पत्रिका के अभियान को अनूठी पहल करार देते हुए सदस्यों ने कहा कि इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि राजनीति से अपराधियों का सफाया होगा। यह कार्य राजनीतिक पार्टियों को करना चाहिए। लेकिन उनके द्वारा विपरीत दिशा में कार्य किया जा रहा है। सत्ता की लालच में अपराधियों को राजनीति में स्थान दिया जा रहा है। राजनीति की बदली सूरत के मद्देनजर स्वच्छ छवि के लोग खुद राजनीति से किनारा कर रहे हैं। कहा कि देश की तरक्की के लिए राजनीति का स्वच्छ होना जरूरी है। इसके लिए पत्रिका का कार्य सराहनीय है।

कई आवेदन किए गए अमान्य
स्क्रीनिंग कमेटी ने चेंजमेकर के लिए आए कई आवेदनों को अमान्य भी कर दिया है। कई को केवल वालेंटियर के लिए उपयुक्त माना। सदस्यों ने यह निर्णय आवेदनों के परीक्षण के बाद लिया। हालांकि चयनित नामों के अलावा भी कई आवेदकों को सदस्यों ने बदलाव के संभावित नायक के रूप में स्वीकार किया है। कहा कि उन्हें भी किसी न किसी रूप में पत्रिका की ओर से मौका दिया जाना चाहिए। नामों का चयन कमेटी के लिए चुनौतिपूर्ण रहा।