26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पौधरोपण अभियान में महिला महापौर ने ऐसा क्या कहा कि काफी देर तक बजती रही ताली, पढि़ए खबर

पतंजलि वाटिका में लगाए गए पौधे...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

Aug 04, 2018

Patrika Harit Pradesh Campaign: Mayor planted medicinal plant in Rewa

Patrika Harit Pradesh Campaign: Mayor planted medicinal plant in Rewa

रीवा। पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत शनिवार को सिविल लाइंस कालोनी स्थित पतंजलि वाटिका में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महापौर ममता गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में वाटिका में १०० से अधिक औषधीय पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण से पहले महापौर ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान मानव को प्रकृति प्रेमी बनाएगा।

टल जाएगा पर्यावरण पर छाया संकट
पौधों का रोपण उन्हें बड़ा करने के प्रयास में प्रकृति व मनुष्य के बीच की दूरी कम होगी। इस तरह का अभियान लंबे समय तक जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पर्यावरण पर से संकट टल जाएगा। इस मौके पर उपस्थित वार्ड सात के पार्षद शिवदत्त पाण्डेय, डीएल सिंह, इंजीनियर केसी जैन, रामाधार विश्वकर्मा व रेणु शुक्ला सहित अन्य ने पत्रिका के अभियान की सराहना की। कार्यक्रम में १५० से अधिक लोग शामिल हुए।


प्रदेश हरित अभियान लाएगा हरियाली
खुशी की बात यह है कि पत्रिका का यह अभियान शहर में हरियाली लाएगा। इस अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुआ। जुलाई महीने की शुरुआत के बाद शहर के कई संगठनों ने पौधरोपण अभियान शुरू कर दिया है। यह पत्रिका के जागरूकता अभियान का नतीजा है।
शिवदत्त पाण्डेय, पार्षद वार्ड सात।

पत्रिका ने जगाई जन जागरूकता की अलख
पत्रकारिता के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर अभियान चलाने वाला पत्रिका पहला अखबार है। यहां रीवा में पत्रिका ने नया आयाम स्थापित किया है। स्थापना से लेकर अब तक खुद पत्रिका के अभियानों से जुड़ा रहा हूं। पत्रिका का हर अभियान एक संदेश लेकर आता है।
केसी जैन, सेवानिवृत्त इंजीनियर।

पौधरोपण से हरे-भरे हो गए कई स्थान
पर्यावरण के संरक्षण और पौधरोपण से नेक कार्य कोई दूसरी नहीं है। इस नेक कार्य के लिए लोगों को प्रेरित करना इससे भी बड़ा और सराहनीय कार्य है। पत्रिका ने यह अभियान शुरू कर कई क्षेत्रों को हराभरा बनाने का कार्य किया है। पिछले वर्ष में कई स्थानों में पौधरोपण किया गया था, जहां अब हरियाली है।
डीएल सिंह, जिला प्रभारी, भारत स्वाभिमान न्यास।

हर किसी को लेना चाहिए पौधरोपण का संकल्प
पौधरोपण के लिए हर किसी को संकल्प लेना चाहिए। पत्रिका अभियान से जुडक़र शहर में हरियाली लाने का मौका किसी को गंवाना नहीं चाहिए। हर कोई कम से कम एक पौधा लगाए। इससे पत्रिका की ओर से शुरू किया गया अभियान सफल होगा, साथ ही हरियाली के चलते वातावरण स्वस्थ होगा।
रेणु शुक्ला, महिला पतंजलि जिला प्रभारी।

अभियान में यह भी रहे शामिल
हरित प्रदेश अभियान के तहत आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में राजमति गुप्ता, विनय कुमार शुक्ला, शीला सिंह, गीता प्रसाद पाण्डेय, प्रकाश गुप्ता, आइडी कुंवर, आरआर सिंह, अरविंद बिसेन, इंजी. सीपी सिंह, रेवा शंकर अवस्थी, शीला सिंह, व्हीएस तोमर, गरुण सिंह, आरजी सिंह, अजय चौधरी, चंद्रकली सिंह, वेदमती सिंह, सीता पटेल, आरएन द्विवेदी, एसपी गुप्ता, रामानुग्रह द्विवेदी, बीएल शर्मा, प्रभाकर सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, बीपी पटेल, हरिराज सिंह, उमाशंकर द्विवेदी, मनोज तिवारी, विमला चतुर्वेदी, राजकुमार कुशवाहा सहित अन्य लोग शामिल रहे।