23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ही पटवारी को दो बार रिश्वत लेते पकड़ा, पढ़ें पूरा मामला

लोकायुक्त टीम रीवा ने एक ही पटवारी को दोबार रिश्वत लेते पकड़ा है। पहली बार में उसने जहां 2500 रुपए मांगे थे, अब 10, 000 रुपए लेते उसे लोकायुक्त टीम ने धर-दबोचा।

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Sanjana Kumar

Nov 23, 2022

accused_arrested.jpg

रीवा। लोकायुक्त टीम ने एक पटवारी को दो दो बार रिश्वत लेते पकड़ा है। मामला रीवा जिले का है जहां, पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। दरअसल पटवारी निर्माण कार्य में आपत्ति लगाकर रिश्वत मांग रहा था। आपको बता दें कि इससे पहले भी वर्ष 2013 में आरोपी पटवारी को 25,00 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा जा चुका है। वहीं अब एक बार फिर 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह कार्रवाई बुधवार को रतहरा स्थित पटवारी के कार्यालय में की गई। जियाउल हक लोकायुक्त ट्रेप अधिकारी की मौजूदगी में 12 सदस्यीय टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

लोकायुक्त कार्यालय में पहुंची थी यह शिकायत
गौरतलब है कि अनुराग मिश्रा प्रॉपर्टी डीलर ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि रतहरा हल्का पटवारी धीरज पांडे निर्माण कार्य में आपत्ति लगाकर रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने जांच की। बारीकी से जांच करने के बाद बुधवार को योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया गया। दोपहर करीब 12 बजे पटवारी धीरज पांडे को लोकायुक्त टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते धीरज पांडे को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान इंस्पेक्टर जियाउल हक निरीक्षक लोकायुक्त, अप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह, मुकेश मिश्रा, शैलेंद्र, शिवेंद्र, धर्मेंद्र, सुजीतपंच साक्षी सहित 12 सदस्य टीम मौजूद थे।

2013 में भी पकड़ा गया था धीरज
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए धीरज पांडे ने 30 दिसंबर 2013 में नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त टीम रीवा ने उस समय भी धीरज को रंगे हाथों 2,500 रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था।