
Planting of waste dust dumping rack disease in the city
रीवा. शहर के नजदीक कोष्ठा कचरा डंपिंग प्लांट की दुर्गंध से शहरी क्षेत्र के हजारों परिवारों का रहना दुश्वार हो गया है। बारिश में मामूली हवा चलने पर कोष्ठा, भुंडहा, बेल्हा सहित रतहरा के कई मोहल्लों में दुर्गंध पहुंच रही है। कचरा प्लांट के आस-पास के रहवासियों में बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। मोहल्ले के लोगों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
कोष्ठा प्लांट के आस-पास रहवासियों का जीना दुश्वार
हुजूर तहसीलदार जितेन्द्र त्रिपाठी को आवेदन देकर रहवासियों ने बताया कि शहर से लगे कोष्ठा में कचरा डंपिंग प्वाइंट है। जिसके कचरे की दुर्गंध एवं प्रदूषित हवा के चलते आस-पास के लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। बारिश में कचरे की दुर्गंध दूर-दूर तक फैल रही है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( एनजीटी) ने कोष्ठा कचरा डंपिंग प्लांट को बस्ती से दूर हटाने का आदेश दिया है। इसके बावजूद नगर निगम प्लांट को बस्ती से बाहर नहीं ले जा रहा है।
भिनभिना रहीं मक्ख्यिां
कचरे की दुर्गंध से कोष्ठा से लेकर रतहरा के कई मोहल्लों तक मक्खियां भिनभिना रही हैं। ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव दिनेश सिंह ने कहा, बारिश के दौरान दुर्गंध की रफ्तार चार गुना हो गई है। पहले कोष्ठा के लोग परेशान थे, अब भुंडहा, बेल्हा सहित कई गांव व शहर के निकट रहतरा के कई मोहल्ले के रहवासी परेशान हैं। ज्ञापन के दौरान विवेक पटेल, शंकर, रंजना, राहुल, प्रतिभा, कल्पना, वंदना तिवारी, शशि पटेल, मनोज सिद्धार्थ, राजेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में युवा मौजूद रहे। बस्ती के लोगों ने बताया कि मक्खियां बांट रहीं बीमारी रहीं हैं। प्लांट के आस-पास लेकर शहर के कई मोहल्ले में बीमारी फैल रही है।
बस्ती से बाहर नहीं हटाया तो होगा आंदोलन
जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर रहवासियों ने कहा कि एनजीटी के आदेश का पालन जल्द नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। चेतावनी दी है कि 8 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
Updated on:
05 Aug 2018 03:17 pm
Published on:
05 Aug 2018 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
