26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस का ऐसा डरः साइकिल चालक भी लगाने लगे हेलमेट, देखें फोटो और वीडियो

हेलमेट पर पूरे प्रदेश में सख्ती के बाद देखने को मिल रहे मजेदार नजारे...। आप भी देखें वीडियो और फोटो...।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Manish Geete

Oct 15, 2022

rewa.png

रीवा। पूरे प्रदेश में पुलिस ने बगैर हेलमेट वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। अब हेलमेट वाहन चालकों के साथ ही पीछे बैठे लोगों को भी लगाना पड़ रहा है। पुलिस की चालानी कार्रवाई का इतना खौफ है कि कई मजेदार वाकये भी देखने को मिल रहे हैं। एक युवक हाथ ठेला घसीटते समय भी हेलमेट लगाकर निकला, वहीं दूसरा युवक साइकिल पर भी हेलमेट पहनकर जाता हुआ दिखा।

इन दिनों दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही सख्ती भी की जा रही है। इसका असर भी दिख रहा है कि अधिकांश लोग लगाने लगे हैं। शुक्रवार शाम बिछिया थाने की पुलिस जांच कर रही थी, तभी साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आया। वह हेलमेट लगाए हुए था। पुलिसकर्मी ने कारण पूछा तो बताया कि दोपहिया चालकों को अनिवार्य किया गया है, इसलिए सोचा कहीं साइकिल वालों का भी चालान न बनवा दें। बताया कि कोरोनाकाल में पुलिस की सख्ती का वह शिकार हो चुका है, इस कारण अब किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। इसी दौरान किसी ने फोटो खींचकर वायरल कर दी।

हेलमेट लगाइए, सुरक्षित रहिए

आमजन को हेलमेट के प्रति जागरुक करने शुक्रवार को एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआइजी मिथिलेश शुक्ला व एसपी नवनीत भसीन भी सड़क पर उतरे। मार्तंड स्कूल मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालकों से हेलमेट न लगाने का कारण पूछा तो किसी ने बच्चों को स्कूल छोड़ने तो कुछ ने अस्पताल के नाम पर बचने का प्रयास करते नजर आए। इस दौरान हेलमेट लगाकर आए वाहन चालकों की एडीजी ने तारीफ की। महिलाओं ने बताया, पति काम बाहर रहते हैं। हेलमेट लगाएंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

करीब दो घंटे चली इस जांच में 80 वाहन चालकों से 28 हजार का जुर्माना वसूला गया। एडीजी ने कहा कि हेलमेट न लगाकर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। हादसे के बाद ज्यादातर मौतें हेडइंजुरी से होती हैं। जो लोग बच जाते हैं वह भी जिंदगीभर के लिए अपाहिज सा हो जाते हैं। कई लोगों को हेलमेट बोझ लगता है, लेकिन उसे दिल से अपनाया तो सच्चा दोस्त लगेगा।

हाथ ठेले वाले ने भी पहना हेलमेट, वायरल हो गया वीडियो

बगैर हेलमेट वाहन चलाने पर जुर्माने का इतना खौफ है कि हाल ही में सीधी जिले में एक हाथ ठेलेवाला भी हेलमेट पहनकर निकला तो पुलिस वालों ने उसे कहा कि अरे यह दो पहिया वाहन चालकों के लिए हैं। तुम तो फोर व्हीलर पर हो। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक युवक सड़क पर हेलमेट पहन कर ठेले पर सब्जी बेचता हुआ निकल रहा है। वहीं, सड़क पर हेलमेट चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो को सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ने भी शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'डर नहीं, जागरूकता चाहिए।'

यह भी पढ़ेंः

चालान कटने के ऐसा डर, हेलमेट पहनकर सब्जी बेच रहा है ठेले वाला, वीडियो देखकर हंसी रोक नहीं पाएंगे