
pradhanmantri aawas yojna, housing for all, rewa mp
रीवा। हाउसिंग फार आल का सपना दिखाने वाली सरकार को अब लोकार्पण की जल्दबाजी है। रीवा शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों का निर्माण अधूरा है, बावजूद लोकार्पण कराने की तैयारी की जा रही है। आगामी 23 जून को प्रधानमंत्री प्रदेश के कई जिलों के विकास कार्यों का एक साथ लोकार्पण करने जा रहे हैं। इसी के तहत नगर निगम क्षेत्र में निर्मित कराए जा रहे ईडब्ल्यूएस मकानों को भी लोकार्पित कराया जाएगा।
इंदौर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में रीवा के 238 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का लोकार्पण कर दिया जाएगा। इन मकानों के निर्माण को पूरा होने में अभी करीब चार से पांच महीने तक का समय लग सकता है। मकानों की केवल छत और दीवार बनाए जाने का काम पूरा हो पाया है। प्लास्टर कराने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है।
शासन ने बनाया दबाव
पहले तो नगर निगम के अधिकारी इस बात के लिए तैयार नहीं थे कि उक्त मकानों का अभी लोकार्पण कराया जाए। जब नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश आया कि वह अपने यहां के मकानों की संख्या बताएं तो निगम के अधिकारियों ने भी शहर के रतहरा, ललपा, इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर आदि क्षेत्रों में बन रहे मकानों का लोकार्पण कराने का प्रस्ताव भेज दिया।
2205 मकान बनाए जा रहे
शहर में 2205 मकान निर्मित करने की स्वीकृति पहले चरण में मिली है जिन पर काम चल रहा है। यहां पर कुल 16 हजार मकान बनाए जाने हैं। मकानों का लोकार्पण हो जाने के बाद उनके फिनिशिंग का दबाव भी निगम के अधिकारियों पर बनेगा।
कुछ दिन पहले ही एमआईसी में आया था प्रस्ताव
मकानों के लोकार्पण कराने की जानकारी अधिकारियों ने मेयर इन काउंसिल को भी दी है। साथ ही कुछ निर्माण कार्यों में संशोधन का भी प्रस्ताव रखा गया है। जिसमें फर्श, नाली, टैंक, सड़क और पार्क आदि के डिजाइन में कुछ संशोधन करने का उल्लेख है। एमआईसी से मिली स्वीकृति के बाद यह मामला अब स्टेट लेवल टेक्निकल कमेटी के सामने रखा जाएगा। उससे अनुमति मिलने के बाद ही निर्माण प्रारंभ होगा।
फिनिशिंग का पूरा काम बाकी
मकानों के फिनिशिंग से जुड़ा पूरा काम अभी बाकी है। पहले भीतर हिस्से में दीवार का पार्टिशन होगा और प्लास्टर के बाद पोताई, बिजली फिटिंग के साथ ही मकानों के बाहरी हिस्से में काम होना है। जिसमें सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, पार्क सहित अन्य कार्य शामिल हैं। कुछ ऐसे भी मकान हैं जहां पर लंबा समय लगने का अनुमान है।
सामग्री का दाम बढऩे से लागत बढ़ाना चाहते हैं ठेकेदार
चार वर्ष पहले निर्माण सामग्री के दाम के हिसाब से मकानों की लागत निर्धारित की गई थी। उसी के तहत ठेकेदारों ने रेट भी टेंडर में डाला था लेकिन अब सभी सामग्रियों के दाम बढ़ जाने की वजह से ठेकेदारों ने भी सरकार के सामने लागत बढ़ाने की मांग की है। इस पर निर्णय स्टेट लेवल टेक्निकल कमेटी ही करेगी। इस वजह से अब ठेकेदारों ने काम की रफ्तार भी रोक रखी है। इसी के कारण अब तक मकानों का निर्माण पूरा नहीं हुआ है।
इनका होगा शिलापट्टिका में नाम
नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ई-शुभारंभ पट्टिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राज्यपाल आनंदबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी, प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया, नगरीय विकास मंत्री माया सिंह आदि का नाम लिखने का निर्देश दिया है।
Published on:
20 Jun 2018 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
