30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राचार्यों ने की लापरवाही तो नौकरी पर आ जाएगी शामत, शिक्षा अधिकारियों ने लागू की ये व्यवस्था

स्कूलों में होगा अधिकारियों का निरीक्षण...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

Jul 08, 2018

Principal meeting: officer will monitor activity of gov school in Rewa

Principal meeting: officer will monitor activity of gov school in Rewa

रीवा। कक्षा आठवीं उत्तीर्ण कर नवीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के शैक्षणिक गुणवत्ता का आंकलन करने की मंसा से आयोजित बेस लाइन टेस्ट और फिर ब्रिज कोर्स में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राचार्यों को यह हिदायत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व पदेन अपर संचालक शिक्षा मयंक अग्रवाल ने प्राचार्यों को दी।

डीइओ, डीपीसी व डायट प्राचार्य का होगा दल
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित बैठक के दौरान सीइओ ने कहा कि बेस लाइन टेस्ट से लेकर ब्रिज कोर्स तक की निगरानी तीन शिक्षा अधिकारियों के निर्देशन में गठित दल करेगा। उन्होंने कहा कि एक दल जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी, दूसरा दल जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक केपी तिवारी व तीसरा दल डायट प्राचार्य श्याम नारायण शर्मा के नेतृत्व में टेस्ट व ब्रिज कोर्स का निरीक्षण का अपनी रिपोर्ट देंगे।

तीनों दल निरीक्षण कर देंगे अपनी रिपोर्ट
इन तीनों दलों के निरीक्षण में जिस स्कूल में लापरवाही पाई गई, वहां के प्राचार्य पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का दल स्कूलों में प्रवेश की स्थिति पर भी गौर फरमाएगा। सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम साढ़े चार बजे तक चली बैठक में सीईओ ने सीएम हेल्पलाइन सहित कई अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा की। बैठक में डीइओ, डीपीसी, डायट प्राचार्य व रमसा प्रभारी पीएल मिश्रा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

सेवापुस्तिका की जांच की तय होगी तिथि
प्राचार्यों की बैठक में सीइओ ने यह भी कहा कि अध्यापकों की सेवापुस्तिका की जांच के लिए जिला पंचायत में प्रत्येक संकुल के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। निर्धारित तिथि संकुल के सभी अध्यापकों की सेवापुस्तिका जांच के लिए पहुंच जानी चाहिए। सीइओ का यह निर्णय अभी कुछ दिन पहले सेवापुस्तिका की जांच के लिए रिश्वत मांगे जाने संबंधित वाइरल हुए ऑडियो के मद्देनजर माना जा रहा है। सीइओ ने यह भी कहा है कि सभी अध्यापक अपनी इ-सर्विस बुक को अपडेट करा लें।