
प्रो. पियूष रंजन अग्रवाल बने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति
रीवा. अवधेश प्रताप सिंह विवि में कुलपति की नई नियुक्ति के साथ ही बीते कई महीनों से कुलपति के चयन को लेकर चल रही प्रक्रिया थम गई। राज्यपाल लालजी टंडन ने गुरुवार को प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल को रीवा विवि का कुलपति नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया। प्रोफेसर अग्रवाल वर्तमान में मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्रयागराज में कार्यरत हैं। स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के प्रमुख हैं इसके पहले उन्होंने सागर विश्वविद्यालय में भी कार्य किया है। 1996 से लेकर वर्ष 2000 तक सागर में वे पदस्थ रहे हैं। उनके कार्यकाल का अधिकांश समय प्रयागराज में ही पूरा हुआ है। दिसंबर 2013 से मई 2017 तक प्रोफ़ेसर अग्रवाल वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में कुलपति रहे हैं। इनकी पढ़ाई इलाहाबाद में ही हुई है। वहीं से एम कॉम एलएलबी की डिग्री हासिल की।
स्थानीय प्रोफेसर को नहीं मिला मौका
विश्वविद्यालय में नए कुलपति के चयन को लेकर महीनों से चर्चाएं चल रही थीं, कयास लगाए जा रहे थे कि किसी स्थानीय को ही कुलपति बनाया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति चयन सर्च कमेटी में विधायक राजेंद्र शुक्ला को नामांकित किया गया था। उन्होंने भी कहा था कि पूरा प्रयास रहेगा कि स्थानीय को ही अवसर मिले। विश्वविद्यालय के पांच प्रोफेसर्स ने अपना बायोडाटा भी दिया था। एक दिन पहले ही भोपाल में सभी दावेदारों का इंटरव्यू भी हुआ था। चर्चा है कि नए कुलपति बनाए गए प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के पुराने परिचित रहे हैं। इसलिए उन्होंने अन्य की अपेक्षा उन पर ही अधिक भरोसा जताया है।
शिक्षा पर ही होगा पूरा जोर: अग्रवाल
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का कुलपति चुने जाने के बाद 'पत्रिका' से चर्चा करते हुए प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि वह शिक्षक हैं और पूरा ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर रहता है, इसलिए कुलपति के रूप में भी यही प्रयास होगा कि रीवा विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक कार्यों के चलते जानी जाए। प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि वह सभी प्रोफ़ेसर, अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्रों को साथ लेकर चलेंगे और विश्वविद्यालय को नई ऊंचाई देने का प्रयास होगा।
Published on:
13 Sept 2019 02:20 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
