28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video में देखें एमपी के रीवा का नशाखोर कॉलेज प्रोफेसर- सड़क पर लड़खड़ाता रहा, जमीन पर लोटते रहा

Rewa Professor- एमपी के रीवा में एक कॉलेज प्रोफेसर शराब पीकर सड़क पर लड़खड़ाता रहा, जमीन पर लोटते रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

deepak deewan

Mar 30, 2025

Professor of GDC College of Rewa kept staggering on the road after drinking alcohol

Professor of GDC College of Rewa kept staggering on the road after drinking alcohol

Rewa Professor: एमपी के रीवा में एक कॉलेज प्रोफेसर शराब पीकर सड़क पर लड़खड़ाता रहा, जमीन पर लोटते रहा।
नशे के कारण वह बेसुध हो गया। सड़क पर पड़े प्रोफेसर को देख लोगों को लगा कि वह घायल है इसलिए उसकी हालत देख एंबुलेंस बुला ली। हालांकि थोड़ी ही देर में प्रोफेसर उठ गया और लड़खड़ाते हुए जाने लगा। शराब के नशे में टल्ली प्रोफेसर को देख हर कोई हैरान रह गया। सिविल लाइन इलाके में यह वाकया हुआ।

बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले शिक्षकों का समाज में आज भी महत्वपूर्ण स्थान है। ज्यादातर शिक्षक न केवल अच्छाई के रास्ते पर चलने की शिक्षा देते हैं बल्कि खुद भी ऐसा आचरण करते हुए स्टूडेंट के लिए प्रेरक और मार्गदर्शन बनते हैं। ऐसे में रीवा के नशाखोर प्रोफेसर ने पेशेगत मानदंडों भी चुनौती दी है।

यह भी पढ़े :महिला ने की ऐसी शिकायत कि टेंशन में आ गए प्रिंसीपल, हार्ट अटैक से हो गई मौत

सिविल लाइन में सड़क पर लड़खड़ाते और जमीन पर लोटते पाया गया प्रोफेसर का नाम अभिषेक मालवीय है जोकि रीवा के जीडीसी कॉलेज में पदस्थ है। वह कॉमर्स पढ़ाता है। नशे की हालत में प्रोफेसर कोर्ट परिसर के पास काफी देर तक सड़क पर लोटता रहा। वहां लोगों की भीड़ लग गई। मौजूद लोगों ने उसकी सहायता के लिए एंबुलेंस भी बुला ली थी।

रीवा के लोगों का कहना है कि प्रोफेसर ने ऐसी हरकत कर शिक्षा व्यवस्था को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। शिक्षा विभाग और कॉलेज मैनेजमेंट को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।